टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मोदी की गलत नीतियों और लोग विरोधी नीतियों के कारण देश बरबादी के कगार पर - गुरमेल सिंह

बसपा सुप्रीमों बहन मायावती का 63वां जन्मदिन आज पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस संबंधी बसपा के

06:51 PM Jan 16, 2019 IST | Desk Team

बसपा सुप्रीमों बहन मायावती का 63वां जन्मदिन आज पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस संबंधी बसपा के

लुधियाना : बसपा सुप्रीमों बहन मायावती का 63वां जन्मदिन आज पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस संबंधी बसपा के सूबा आगुओं ने बताया कि बसपा कार्यकर्ताओं ने सूबे के अलग-अलग शहरों, कस्बों और दूर-दराज के गांवों में मायावती का जन्मदिन मनाकर लोकसभा चुनावों के प्रचार का आगाज कर दिया गया है।

Advertisement

लुधियाना में बसपा जिला प्रधान पुरंगन बिलगा की अध्यक्षता में जन्मदिन समारोह दौरान पहले श्री गुरू रविदास मंदिर बस्ती जोधेवाल में श्री सुखमणि साहिब के पाठ का भोग डाला गया और इस उपरांत अंबेदकर चौक स्थित बाबा भीमराव साहिब की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित की गई।

BSP नेता का विवादित बयान, कहा-बीजेपी वालों को तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे

बहन मायावती के जन्म दिन की बधाई देते लोकसभा लुधियाना के इंचार्ज एम.पी. सिंह गोराया ने बताया कि गुरूद्वारा साहिब में श्री सुखमणि साहिब के पाठ का भोग डालकर बहन कुमारी मायावती की लंबी आयु और स्वास्थ्य तंदरूस्त रहने की अरदास की गई। इसके साथ ही वाहेगुरू के चरणों में उन्हें देश की आगामी प्रधानमंत्री बनाए जाने की अरदास की गई।

इसके अतिरिक्त उपस्थित सूबा सचिव गुरमेल सिंह संधू, देसराज चौहान, जोन कोडिनेटर जीतराम बसरा और रविकांत जाकू समेत गुरमेल सिंह ने कहा कि मोदी की गलत नीतियों और लोग विरोधी नीतियों के कारण देश बरबादी के कगार पर है और देश की बरबादी रोकने हेतु कुमारी मायावती को अगला प्रधानमंत्री बनाना समय की मुख्य जरूरत है।

उन्होंने देश के लोगों को अपील की कि बसपा की ताकत बनें। इस दौरान मायावती के जन्मदिन की खुशी में लडडू बांटे गए और चाय लंगर का प्रसाद भी लगाया गया। उधर संगरूर, जालंधर, फिरोजपुर और अमृतसर व गुरदासपुर से भी मायावती के जन्मदिन मनाए जाने के समाचार मिले है।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Next Article