Kushal Tandon की इस हरकत पर Jennifer Winget को उनकी पिटाई करने का हुआ था मन, एक्ट्रेस ने किया जबरजस्त खुलासा
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। जेनिफर टीवी शो ‘बेहद’में नजर आई, तो अचानक से उनके चाहने वाले भी बढ़ने लगे। इस शो में जेनिफर के रफ एंड टफ रोल की खूब तारीफ हुई। इसी शो में जेनिफर के साथ कुशाल टंडन भी नजर आए थे। हाल ही में जेनिफर ने अपने को स्टार रहे कुशाल टंडन के बारे में एक ऐसा खुलासा किया जिसे जानकर हर कोई हैरान है।
टीवी एक्ट्रेस
जेनिफर विंगेट की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। जेनिफर
विंगेट को यूं तो पहले भी काफी पसंद किया जाता था, लेकिन जब जेनिफर सोनी
चैनल के टीवी शो ‘बेहद‘ में नजर आई, तो
अचानक से उनके चाहने वाले भी बढ़ने लगे। इस शो में जेनिफर के रफ एंड टफ रोल की खूब तारीफ हुई। इसी शो में जेनिफर
के साथ कुशाल टंडन भी नजर आए थे। शो में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। हाल ही
में जेनिफर ने अपने को स्टार रहे कुशाल
टंडन के बारे में एक ऐसा खुलासा किया जिसे जानकर हर कोई हैरान है।
‘बेहद‘ फेम जेनिफर विंगेट किसी पहचान की मौहताज नहीं
है। अपनी पर्सनल लाइफ में तमाम तरह की
दिक्कतों का सामना करने के बाद भी जेनिफर ने अपनी मेहनत के दम पर इस इंडस्ट्री में यह खास मुकाम हासिल किया है। जेनिफर के बोल्ड लुक्स अक्सर सोशल
मीडिया पर सुर्खियां बटोरते है। जेनिफर जितनी कमाल की अदाकारा है, उतनी ही
स्टाइलिश और खूबसूरत एक्ट्रेस भी है। उनके एक से बढ़कर एक लुक लोगों को दिवाना
बनाते रहते है। जेनिफर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ टच में बनी रहती है। हाल
ही में जेनिफर ने शो बेहद‘ में उनके को स्टार रहे कुशाल टंडन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।
जेनिफर ने एक
किस्सा शेयर करते हुए बताया कि किस तरह से एक बार कुशल ने उनको परेशान करके रख
दिया था। दरअसल, जेनिफर कहती है जिस तरह से हर इंसान को अपनी लाइफ में किसी न किसी
चीज से नफरत होती है, उसी तरह उन्हें भी इलाइची से सख्त नफरत है। जेनिफर कहती है
कि इलायची की जरा सी महक से भी वो चिड़ जाती है। जेनिफर कहती है कि एक बार जब
उनकी और कुशाल की लड़ाई हो गई थी, तो कुशाल ने जानबूझ के उनके सामने इलायची खानी शुरू कर दी। कुशाल की इस हरकत पर जेनिफर उनकी पिटाई तक करना चाहती थी, लेकिन उन्होंने फिर ऐसा नहीं किया।
कुशाल टंडन और
जेनिफर विंगेट की जोड़ी टीवी शो ‘बेहद’ में देखने को मिली थी। इस शो में दोनों के बीच
की सिजलिंग केमिस्ट्री ने लोगों के होश उड़ा दिए थे। इस शो में जेनिफर की हर तरफ
तारीफ हुई। शो में जेनिफर भले ही निगेटिव किरदार में नजर आई हो, लेकिन शो की सारी
लाइमलाइट जेनिफर विंगेट के ऊपर ही थी। शो में जेनिफर के ‘माया’ वाले किरदार ने लोगों
के दिलों की धड़कनों को और भी बढ़ा दिया था।
जेनिफर विगेंट के
करियर की बात करें तो, जेनिफर ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट की वेबसीरीज ‘कोड एम’ में नजर आ
चुकी है। इसके पहले सीजन की सफलता के बाद इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है। इस
सीरीज में जेनिफर के किरदार की जमकर सराहना हुई।