Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टीम इंडिया ने धोनी की कप्‍तानी में आज के दिन जीता था टी20 वर्ल्डकप, फैंस ने दी ऐसे बधाई

24 सितंबर की तारीख भारतीय क्रिकेट और क्रिकेट फैन्स के लिए बहुत ही खास है। साल 2007 में पहला टी20 विश्व कप खेला गया था

06:37 AM Sep 24, 2019 IST | Desk Team

24 सितंबर की तारीख भारतीय क्रिकेट और क्रिकेट फैन्स के लिए बहुत ही खास है। साल 2007 में पहला टी20 विश्व कप खेला गया था

24 सितंबर की तारीख भारतीय क्रिकेट और क्रिकेट फैन्स के लिए बहुत ही खास है। साल 2007 में पहला टी20 विश्व कप खेला गया था और भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ इस टूर्नामेंट में नहीं थे। 
Advertisement
भारतीय टीम के नए कप्तान और युवा खिलाड़ियों से उस समय अच्छे प्रदर्शन की कोई भी उम्मीद नहीं कर रहा था। लेकिन हम सब को गलत साबित करते हुए धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टी20 विश्व कप का चैंपियन बनाया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज ही के दिन 24 सितंबर को खेला गया था और यह मैच भारत-पाकिस्तान के बीच में हुआ था। 
भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को फाइनल में हरा कर यह खिताब अपने नाम किया था। यह दिन भारतीय टीम और धोनी के लिए बहुत अहम है। मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए भारतीय टीम की इस अहम कामयाबी को याद किया। ट्वीट करते हुए बीसीसीआई ने लिखा, इस दिन साल 2007 में भारतीय टीम वर्ल्ड टी20 चैंपियन बनी थी। 

भारतीय टीम को बधाई दी क्रिकेट फैन्स ने 
टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की सफलता के बाद धोनी का कप्तान के रूप में सुनहरे सफर की शुरुआत थी। भारतीय टीम ने इसके बाद साल 2011 में 50 ओवर के विश्व कप को भी धोनी की ही कप्तानी में जीता था और चैंपियन बना था। बीसीसीआई के इस पोस्ट के बाद भारतीय क्रिकेट फैन्स ने भी भारतीय टीम के इस खास दिन पर बधाईयां दी हैं। महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसा में कई फैन्स ने ट्वीट करते हुए उनकी नेतृत्व क्षमता को सलाम किया है। 

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन 20 ओवरों में बनाए थे। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 75 रनों की शानदार पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अपने विकेट शुरुआत में ही गंवा दिए थे। 
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने आखिरी के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की सोई हुई उम्मीदें जगा दीं। उस दौरान भारतीय फैन्स थोड़े निराश हो गए थे। 
अंतिम ओवर में पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 13 रनों की आवश्यकता थी। ऐसे में धोनी ने जोगिंदर शर्मा को गेंद थमाई। बता दें कि जोगिंदर ने मिस्बाह को आउट किया और यह मैच भारत 5 रनों से जीत गया। 
Advertisement
Next Article