‘विजय दिवस’ पर PM मोदी स्वर्णिम विजय मशाल करेंगे प्रज्ज्वलित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरा होने के अवसर पर बुधवार को राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक की अमर ज्योति से ‘‘स्वर्णिम विजय मशाल’’ प्रज्ज्वलित करेंगे।
11:34 PM Dec 15, 2020 IST | Shera Rajput
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरा होने के अवसर पर बुधवार को राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक की अमर ज्योति से ‘‘स्वर्णिम विजय मशाल’’ प्रज्ज्वलित करेंगे।
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय समर-स्मारक पर लगातार जलती रहने वाली ज्योति से चार विजय मशाल प्रज्ज्वलित की जाएंगी तथा इन्हें 1971 के युद्ध के परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेताओं के गांवों सहित देश के विभिन्न भागों में ले जाया जाएगा।
बयान के मुताबिक, ‘‘इन विजेताओं के गांवों के साथ-साथ 1971 के युद्ध स्थलों की मिट्टी को नई दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में लाया जाएगा।’’
मालूम हो कि 16 दिसंबर भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में भारत को जीत मिली थी और एक देश के रूप में बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर रात-दिन जलती रहने वाली ज्योती से विजय मशाल प्रज्ज्वलित करेंगे।
Advertisement
Advertisement

Join Channel