W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Wedding Anniversary पर Shibani ने Farhan से किया प्यार का इजहार, कहा- 'तुमसे इतना प्यार...'

शिबानी ने शादी की सालगिरह पर फरहान के लिए जताया प्यार

09:07 AM Feb 22, 2025 IST | Damini Singh

शिबानी ने शादी की सालगिरह पर फरहान के लिए जताया प्यार

wedding anniversary पर shibani ने farhan से किया प्यार का इजहार  कहा   तुमसे इतना प्यार
Advertisement

अभिनेत्री-गायक शिबानी दांडेकर ने वैवाहिक जीवन के तीन साल पूरे होने पर पति को शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फरहान अख्तर को बधाई दी। उन्होंने दावा किया कि वो फरहान से इतना प्यार करती हैं जितना वो सोच भी नहीं सकते हैं। शिबानी ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। तस्वीरों में कपल केक खाते, जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहा है। तस्वीरों के साथ शिबानी ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी 7 और 3! तुमने मुझे इतना प्यार देकर खुश कर दिया है, प्यार इतना दिया जितना मैंने कभी सोचा भी नहीं था। मैं तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं, जितना तुम सोच भी नहीं सकते।”

आप लोगों के लिए बहुत खुश हूं

शिबानी और फरहान को शादी की सालगिरह की बधाई देने के लिए उनके दोस्तों ने कमेंट सेक्शन का सहारा लिया। अभिनेता ऋतिक रोशन ने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी दोस्तों।” फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने लिखा, “आप लोगों के लिए बहुत खुश हूं।” फरहान की बहन और निर्माता-निर्देशक जोया अख्तर ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी।” सबा आजाद ने लिखा, “आप दोनों को ईश्वर का आशीर्वाद मिले।” अभिनेत्री पत्रलेखा ने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी।”

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

फरहान और शिबानी ने 19 फरवरी, 2022 को दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में खंडाला स्थित फार्महाउस में शादी की थी। फरहान की यह दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी अधुना भबानी से की थी। दोनों ने तीन साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2000 में शादी की थी। वे पहली बार उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘दिल चाहता है’ की शूटिंग के दौरान मिले थे, जिससे भबानी ने बॉलीवुड हेयरस्टाइलिस्ट के तौर पर भी डेब्यू किया था। पहली शादी से फरहान को दो बेटियां हैं, जिनका नाम शाक्य और अकीरा है।

2025 में होगी जारी

16 साल तक शादी में रहने के बाद दोनों साल 2016 में अलग हो गए और अप्रैल 2017 में तलाक ले लिया। फरहान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘120 बहादुर’ में नजर आएंगे। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी पीवीसी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों पर आधारित है। 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म शहादत पर आधारित है। ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Damini Singh

View all posts

Advertisement
×