मैनपुरी के मैदान में किसपर दांव लगाएंगे अखिलेश यादव? ये नाम फिलहाल सबसे आगे
उत्तर प्रदेश में खाली हुई लोकसभा और विधान सभा की सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है।
11:45 AM Nov 06, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
उत्तर प्रदेश में खाली हुई लोकसभा और विधान सभा की सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। जिसमें मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर की विधानसभा सीट भी शामिल है। दोनों सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होगी। मैनपुरी सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी जबकि रामपुर सीट समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है।
Advertisement
अखिलेश यादव पत्नी डिंपल को भी दे सकते हैं दावेदारी
Advertisement
वही, ये दोनों सीट सपा की है, जिस वजह से ज्यादा उम्मीद है कि चुनाव में अखिलेश यादव जिसे भी दोनों सीटों पर खड़ा करेंगे वो चुनाव जीत सकता है। कहा जा रहा कि अखिलेश अभी ये तय नहीं कर पाए है कि वो किसे मैनपुरी सीट से खड़ा करने वाले है। लेकिन सभी नामों में तेज प्रताप यादव का नाम फिलहाल सबसे आगे चल रहा है। इसके साथ ही अखिलेश की पत्नी डिंपल और चाचा शिवपाल सिंह यादव भी इस सीट से खड़ा हो सकते है। ऐसी खबरे लगातार आ रही है।
Advertisement
शिवपाल भी हो सकते है उम्मीदवार
दरअसल, ये चर्चा शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव के बयान से और तेज हो गई है। आदित्य ने पिछले दिनों एक बयान में कहा था कि मैनपुरी नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव की सीट है, नेताजी की विरासत की सीट बचाने के लिए पूरा परिवार गंभीरता से विचार कर रहा है, जिसमें अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव का भी नाम शामिल है। खुद शिवपाल भी ये कह चुके है कि उन्हें जिम्मेदारियां मिलने का इंतज़ार है। अगर अखिलेश कोई निर्णय लेंगे तो वो उसका स्वागत करेंगे।

Join Channel