For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मुख्यमंत्री ने शुरू किए प्रमुख स्वास्थ्य अभियान

राजस्थान में स्वास्थ्य दिवस पर मुख्यमंत्री की नई पहल

12:13 PM Apr 07, 2025 IST | Rahul Kumar

राजस्थान में स्वास्थ्य दिवस पर मुख्यमंत्री की नई पहल

राजस्थान में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मुख्यमंत्री ने शुरू किए प्रमुख स्वास्थ्य अभियान

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्वास्थ्य अभियानों का शुभारंभ किया, जिसमें मोबाइल ऐप, एआई-आधारित निगरानी प्रणाली और 50 हीमोडायलिसिस वार्ड की स्थापना शामिल है। स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को यहां राजस्थान आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान में एक भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर मौजूद थे। एक विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘निरामय राजस्थान अभियान’, ‘ईट राइट राजस्थान’, ‘मिशन मधुहारी’, ‘मिशन लिवर स्माइल’ और ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आदर्श ग्राम पंचायत योजना’ सहित कई स्वास्थ्य अभियानों का शुभारंभ किया। विज्ञप्ति में बताया गया कि शुभारंभ में मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के लिए मोबाइल ऐप, आयुष पैकेज, एआई-आधारित एकीकृत निगरानी प्रणाली, एक शिक्षण प्रबंधन प्रणाली, 29 स्तनपान प्रबंधन इकाइयां और 50 चिकित्सा संस्थानों में हीमोडायलिसिस वार्ड की स्थापना भी शामिल है।

कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित 26 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। इनमें जोधपुर के मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय आपातकालीन जीवन समर्थन कौशल केंद्र, जेके लोन अस्पताल में मेडिकल जेनेटिक्स के लिए उत्कृष्टता केंद्र, संघनीर गेट स्थित महिला अस्पताल में बालिका छात्रावास, प्रजनन चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा विभाग शामिल हैं। विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने 22 रामरथ एंबुलेंस और 10 एंबुलेंस 108 सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य टीबी इकाई को सम्मानित भी किया। विज्ञप्ति के अनुसार, इस अवसर पर प्रसिद्ध हेपेटोलॉजिस्ट डॉ. शिव कुमार श्रीन ने लीवर से संबंधित बीमारियों पर प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि “मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और यहां तक ​​कि कैंसर भी लीवर की अनदेखी का परिणाम हो सकता है।

दुबई के क्राउन प्रिंस की भारत यात्रा: द्विपक्षीय संबंधों में नया अध्याय

मुख्यमंत्री ने उनके सुझावों की सराहना की और कहा, “हम डॉ. श्रीन के विचारों को अपने प्राथमिक शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार करेंगे।” विज्ञप्ति में बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच को बढ़ावा देने पर जोर दिया और मोबाइल फोन तथा दवाओं के अत्यधिक उपयोग से बचने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि “26,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की गई है, तथा रिक्त पदों पर शीघ्र ही नियुक्तियां की जाएंगी।” अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “बीमारियां अपने आप नहीं आतीं, हम उन्हें आमंत्रित करते हैं। स्वस्थ राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना होगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar

View all posts

Advertisement
×