IPL2022: IPL पर कहर बन कर टूटी साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की वनडे सीरीज
IPL 2022 का आगाज अब दूर नहीं है 26 मार्च से ये महाटूर्नामेंट शुरू होने वाला है। लेकिन उससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों के सामने एक नई मुसीबत आ खड़ी हुई है।
IPL 2022 का आगाज अब दूर नहीं है 26 मार्च से ये महाटूर्नामेंट शुरू होने वाला है। लेकिन उससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों के सामने एक नई मुसीबत आ खड़ी हुई है। आईपीएल टीमों की मुश्किल साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच होने वाली की वनडे सीरीज ने बढ़ाई है। दरअसल आज मंगलवार को साउथ अफ्रीका की वनडे स्क्वाड का ऐलान हुआ जिसमें 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
बावुमा की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की जिस टीम का ऐलान हुआ है उसमे क्विंटन डिकॉक, मार्को यानसन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा और रासी वैन डार दुसां को भी जगह मिली है और ये सभी बड़े खिलाड़ी अलग अलग आईपीएल टीमों का हिस्सा हैं।
आपको बता दें बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की ये वनडे सीरीज 18 मार्च से शुरू होगी और 23 मार्च तक चलेगी। वहीं आईपीएल का आगाज 26 मार्च से होना है ऐसे में रबाडा, डिकॉक जैसे दूसरे अफ्रीकी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले शायद नहीं खेल पाएंगे। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों पर ये फैसला छोड़ा था कि वो नेशनल टीम के लिए वनडे सीरीज खेलना चाहते हैं या फिर वो आईपीएल का हिस्सा बनेंगे। और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने वनडे सीरीज को प्राथमिकता दी है।