Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एक परिवार, एक रोजगार का सपना करेंगे पूरा: राजकुमार सैनी

NULL

02:39 PM Nov 27, 2017 IST | Desk Team

NULL

जींद: महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर जींद की ऐतिहासिक धरती पर विशाल समानता महासम्मेलन के मार्फत कुरुक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी ने उमड़ी भीड़ की सहमति लेकर ऐलान किया कि अगले तीन माह में स्थिति स्पष्ट कर देगें कि अलग पार्टी के मार्फत 2019 में हरियाणा के अंदर समानता की बिछात बिछानी है। सांसद राजकुमार सैनी की इस रैली में पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवा, बिहार से सांसद अजय निशान ने भी पिछड़े वर्ग के हक में आवाज बुंलद करते हुए कांग्रेस सरकार को जमकर लपेटे में लिया। केंद्रीय राज्यमंत्री कुशवा ने तो सांसद सैनी को हरियाणा का भावी मुख्यमंत्री बताते हुए सम्बोधित करते हुए इस लड़ाई में साथ देने का आहन तक कर डाला।

सांसद राजकुमार सैनी ज्यों ही मंच पर पहुंचे, जन सैलाब का उत्साह चरम पर पहुंच गया था और लोगों ने विशाल कृतल ध्वनि के साथ उनका स्वागत किया। हरियाणा के कोने-कोने से भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि आज के इस समानता महासम्मेलन में पहुंचेे लाखों लोगों ने उन तमाम शक्तियों को आईना दिखा दिया है जो पिछले एक महीने से इस रैली को असफल करने का प्रयास कर रह थे। सैनी ने कहा कि कही जसिया में जाट सम्मेलन किया जा रहा है तो कही भूपेन्द्र सिंह हुड्डा फतेहाबाद में दलित पंचायत कर दलितों को रोकने का प्रयास कर रहे थे।

हुड्डा-चौटाला पर सैनी ने साधा निशाना
राजकुमार सैनी ने जींद महारैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और चौटाला पर जमकर हमला बोला। सांसद सैनी ने कहा कि जिस हुड्डा के 10 वर्ष के राज में किसानों का जमकर शोषण हुआ और दलितों पर अनेकों जगह भारी जुल्म और अत्याचार किए गए, वो हुड्डा आज अपनी राजनीति की बंद होती दुकान को दुबारा से चलाने के लिए कभी किसान पंचायत तो कभी दलित पंचायत का ढोंग कर रहा है, इसकी पंचायतों में कोई किसान या दलित तो नही पहुंचे लेकिन जिन लोगों ने इसके राज में मोटा माल कमाया है, वो लोग लोगों को प्रलोमन देकर सभाओं में लाते हैं।

रैली में रखा गया पांच सूत्री फार्मूला
समानता महासम्मेलन को सम्बोधित क रते हुए सांसद राजकुमार सैनी ने कहा की इस देश एवं प्रदेश में व्याप्त भारी असमानता को खत्म करने एवं देश को तरक्की,खुशहाली एवं समानता की व्यवस्था स्थापित करने के लिए पांच सूत्रीय फार्मूलें लागू करने जरूरी है। इनमें पहला, इस देश में आरक्षण का झगड़ा हमेशा के लिए खत्म हो एवं कोई किसी का भी हक नही छीन सके, इसके लिए सभी जातियों को उसका हक देने के लिए जनसंख्या के अनुपात में 100 प्रतिशत आरक्षण देना होगा। फिर मुख्यमंत्री किसी भी जाति का बने लेकिन वो किसी का हक नही छिन पायेगा।

31 सदस्यीय कमेटी तय करेगी पार्टी की रूपरेखा

सांसद श्री राजकुमार सैनी ने उपस्थित विशाल जनसैलाब से पूछा कि क्या हमें अपनी अलग पार्टी बनाकर अब आगे की लड़ाई लडऩी चाहिए। जिसके जवाब में लाखों लोगों ने कृतल ध्वनि के साथ हाथ खड़ा कर नई पार्टी बनाने का जबरदस्त समर्थन किया। सांसद सैनी ने कहा कि मैं आज एक 31 सदस्यीय कमेटी का गठन करता हूॅ जो नई पार्टी की रूपरेखा और गठन का काम करेगी। जींद रैली में पहुॅचे अनेकों केंद्रीय नेता एवं सांसद सांसद राजकुमार सैनी की जींद रैली में उनको उनके द्वारा लड़ी जा रही समानता की लड़ाई को समर्थन देने के लिए अनेकों नेता पहुंचे।

– संजय शर्मा

Advertisement
Advertisement
Next Article