बिहार में टेम्पू पलटने से एक छात्रा की मौत, पांच घायल
नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र में टेम्पू पर सवार होकर मैट्रिक परीक्षा देने छात्रा जा रही थी। तभी अचानक टेम्पू पलट गया।
07:12 AM Feb 23, 2020 IST | Desk Team
नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र में टेम्पू पर सवार होकर मैट्रिक परीक्षा देने छात्रा जा रही थी। तभी अचानक टेम्पू पलट गया।जहां एक छात्रा की मौके पर मौत हो गयी जबकि पांच छात्राएं घायल हो गयी। सभी घायलों को नरकटियागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में ममता, प्रियंका समेत अन्य शामिल हैं।
शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर वार्ताकार ने SC में दायर किया हलफनामा, धरने को बताया शांतिपूर्ण
Advertisement
Advertisement