दिल्ली के मंगोलपुरी में बाइक टच होने पर जमकर हुई चाकूबाजी, एक की मौत, कई घायल
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी के के-ब्लॉक में बाइक टच होने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर चाकूबाजी की। घटना में एक लड़के की मौत हो गई है।
11:07 AM Sep 10, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी के के-ब्लॉक में बाइक टच होने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर चाकूबाजी की। घटना में एक लड़के की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। मृतक की पहचान अरमान के तौर पर हुई है जो बीए का छात्र था।
Advertisement
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब चार बजकर 36 मिनट पर मंगोलपुरी के के-ब्लॉक में चाकू घोंपने की घटना हुई। पुलिस ने कहा कि पीड़ितों की पहचान अरमान, मोंटी उर्फ मोइन खान और फरदीन के रूप में हुई है और उन्हें पास के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया।
खूनी हुई मामूली कहासुनी
अस्पताल के डॉक्टरों ने अरमान को ‘‘मृत’’ घोषित कर दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामूली रूप से घायल फरदीन ने बताया कि दोपहर करीब सवा दो बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था और शाहरुख के घर के बाहर उसकी बाइक को लेकर उसके भाई शाहबीर से कहा-सुनी हो गई।
Advertisement
फरदीन अपने घर वापस चला गया, जहां उसके भाई मोंटी ने उससे कहा कि वह शाहरुख के साथ शांति से बात कर मामले को सुलझाएगा। मोंटी घर से निकल गया और फरदीन भी उसके पीछे चल पड़ा। जब मोंटी शाहरुख से मिला तो शाहरुख ने मोंटी को गाली दी और उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई। इतने में उनका चचेरा भाई अरमान भी वहां पहुंच गया और बहस का हिस्सा बन गया।
पुलिस ने कहा कि इस बीच शाहरुख और उसके भाई शाहबीर ने अपने सहयोगियों से चाकू लाने को कहा। पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों ने अपने साथियों सैफ, समीर, विनीत, करण और अजय मलिक के साथ मिलकर अरमान, फरदीन और मोंटी को चाकू मार दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद यह समूह ओ-ब्लॉक में किसी मट्ठी से बदला लेने के लिए पहुंचा, जिसने कुछ दिन पहले सैफ के भाई कैफ को पीटा था।
ओ-ब्लॉक में उन्हें मट्ठी के दो दोस्त अनुराग और रवि मिले। उन्होंने उनसे मट्ठी का ठिकाना पूछा और उन दोनों को चाकू मार दिया। पुलिस ने कहा कि अनुराग को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि रवि को प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि मंगोलपुरी थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज किए गए हैं।
Advertisement