J&K : बारामूला में शराब की दुकान पर ग्रेनेड हमले में एक की मौत, तीन घायल
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में नयी खुली शराब की एक दुकान पर मंगलवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये।
10:48 PM May 17, 2022 IST | Shera Rajput
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में नयी खुली शराब की एक दुकान पर मंगलवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये।
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने रात करीब 8:30 बजे कोर्ट रोड पर स्थित शराब की दुकान पर ग्रेनेड फेंका जिसमें चार लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां इनमें से एक की मृत्यु हो गयी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि चारों लोग दुकान के कर्मचारी थे और जम्मू संभाग के रहने वाले थे।
Advertisement
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवादियों ने बारामूला में नयी खुली शराब की एक दुकान पर हथगोला फेंका। 4 कर्मचारी घायल हो गये। इनमें से एक की मौत हो गयी। सभी जम्मू संभाग के थे। इलाके की घेराबंदी कर ली गयी है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गयी है।’’
Advertisement