टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

खेल महाकुम्भ में जुटेंगे एक लाख खिलाड़ी

NULL

11:30 AM May 05, 2018 IST | Desk Team

NULL

धर्मशाला : हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ग्रामीण, पंचायत, स्कूल और कॉलेज लेवल पर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए और उन्हें बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए अपनी तरह की अलग ग्रामीण चैंपियनशिप ‘खेल महाकुम्भ’ का एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला में आयोजित एक समारोह में शुभारंभ किया। खेल-खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए और उन्हें नशे इत्यादि से दूर रख उनकी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाने के लिए इस खेल महाकुम्भ की शुरुआत 1500 एथलीटों की उपस्थिति में उनके पंजीकरण के साथ हुई। खेल महाकुम्भ में लगभग एक लाख खिलाड़ी क्रिकेट, कबड्डी, बॉलीबाल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बॉस्केटबॉल की 6 प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाएंगे।

खेल महाकुम्भ के शुभारम्भ पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरा मानना है कि किसी व्यक्ति के समग्र विकास और राष्ट्रनिर्माण में खेलों की अहम भूमिकाहै। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और उन्हें एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए लगातार मैं प्रयासरत हूं। हमारे ग्रामीण और पंचायत स्तर पर बहुत सी अनूठी प्रतिभाएं मौजूद हैं जिन्हें बस ढूंढ कर सामने लाने के लिए एक मंच की जरूरत है। इसे ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष आयोजित स्टेट ओलम्पिक खेलों के बाद अब खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करने के लिए मैं खेल महाकुम्भ की शुरूआत कर रहा हूं। इस खेल महाकुम्भ के अंतर्गत 5000 गांवों की 800 से ज्यादा पंचायतों के खिलाड़ियों को क्रिकेट, कबड्डी, बॉलीबाल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बॉस्केटबॉल की 6 प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इन खेल महाकुम्भ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अच्छे ट्रेनिंग और बेहतर खेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इस खेल महाकुम्भ की शुरूआत पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि हिमाचल के लोगों का व्यवहार और इनके स्वागत करने की आत्मीयता देखकर मैं अभिभूत हूं। खेल महाकुम्भ यहां के खिलाड़ियों के लिए अनुराग ठाकुर का ये बहुत अच्छा प्रयास है,और इस माध्यम से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का सदुपयोग कर आगे बढ़ेंगे तो मुझे बहुत खुशी मिलेगी। हमारा भारत एक खेल प्रिय देश है और अब हमें इसे बड़े पैमाने पर खिलाड़ी पैदा करने वाला देश बनाना है और इस दिशा में अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित ऐसे खेल आयोजन काफी सराहनीय हैं।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Advertisement
Next Article