जर्मनी के हीडलबर्ग में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत
जर्मनी के हीडलबर्ग में एक विश्वविद्यालय में हुई गोलीबारी में घायल लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। डीपीए ने सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है।
11:06 PM Jan 24, 2022 IST | Desk Team
जर्मनी के हीडलबर्ग में एक विश्वविद्यालय में हुई गोलीबारी में घायल लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। डीपीए ने सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है।
इससे पहले की खबरों में इस घटना में चार लोगों घायल होने की बात कही गई थी, जिनमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी गयी थी।पुलिस ने कहा कि अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के न्यूएनहाइमर फेल्ड परिसर में तैनात किया था।
व्याख्यान कक्ष में घुसकर की गोलीबारी
विश्वविद्यालय में एक व्याख्यान कक्ष के अंदर एक शूटिंग में कई लोगों को घायल कर दिया, पुलिस ने कहा कि अपराधी अब मर चुका है। “एक अकेला अपराधी एक व्याख्यान कक्ष में कई लोगों को घायल कर दिया। एक लंबी बंदूक के साथ। अपराधी मर चुका हैं।
Advertisement
Advertisement