For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक पोस्ट, तीन तस्वीरें और लाखों दिल – सलमान का जादू फिर चला

फैंस के दिलों पर फिर छाया सलमान का जादू

10:05 AM Apr 29, 2025 IST | Tamanna Choudhary

फैंस के दिलों पर फिर छाया सलमान का जादू

एक पोस्ट  तीन तस्वीरें और लाखों दिल – सलमान का जादू फिर चला

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर शर्टलेस तस्वीरें साझा कर फैंस के दिलों पर राज किया। उनके दमदार लुक और फिट बॉडी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान एक बार फिर अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ शर्टलेस तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका दमदार लुक और फिट बॉडी फ्लॉन्ट होती नजर आई। भाईजान के इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

शर्टलेस तस्वीरों से उड़ाए फैंस के होश

सलमान खान ने तीन शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह बैक साइड से पोज देते नजर आ रहे हैं, जिसमें उनकी शानदार बैक मसल्स दिख रही हैं। दूसरी फोटो में सलमान का साइड प्रोफाइल दिख रहा है, जिसमें उनका स्टाइलिश स्वैग साफ नजर आता है। तीसरी तस्वीर में भाईजान का फ्रंट लुक दिखाई दे रहा है, जिसमें उनकी फिट बॉडी और कॉन्फिडेंस ने फैंस को दीवाना बना दिया है।

खास कैप्शन ने बढ़ाया फैंस का एक्साइटमेंट

सलमान ने अपने पोस्ट के साथ एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है: “ईलो जी सनम हम आ गए… अब इतना भी गुस्सा करो नहीं जानी।” इस कैप्शन ने फैंस को ‘अंदाज अपना अपना’ की याद दिला दी। फैंस इस पोस्ट पर दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं और भाईजान के स्वैग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

फैंस और नेटफ्लिक्स का शानदार रिएक्शन

सलमान के इस पोस्ट पर न सिर्फ फैंस बल्कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी मजेदार कमेंट किया नेटफ्लिक्स ने लिखा – “गुस्सा क्यों करेंगे, हम तो स्वागत करेंगे!” इसके अलावा फैंस ने पोस्ट पर दिल, फायर और क्राउन इमोजी की भरमार कर दी है। कुछ फैंस ने लिखा – “भाई का जलवा हर जगह कायम है। “ये है असली टाइगर का स्टाइल!”

‘अंदाज अपना अपना’ की फिर से रिलीज का जादू

गौरतलब है कि सलमान खान और आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ को 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया है। ऐसे में सलमान का यह स्वैग वाला पोस्ट फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। भाईजान ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनका स्टारडम और फैंस के बीच दीवानगी कभी कम नहीं होगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×