W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया धाकड़ रिकॉर्ड, डिविलियर्स को छोड़ा पीछे

NULL

08:06 PM Jul 17, 2018 IST | Desk Team

NULL

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया धाकड़ रिकॉर्ड  डिविलियर्स को छोड़ा पीछे
Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर चुके हैं। ऐसा ही कारनामा उन्होंने लीड्स वनडे के दौरान भी किया। विराट कोहली ने इस मुकाबले के दौरान कप्तान के तौर पर अपने 3000 वनडे रन पूरे कर लिये।

Kohli scored 75 and added 167 with Rohit for the second wicket.

विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विराट कोहली ने ये कारनामा सिर्फ 49वीं पारी में किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स के नाम था, जिन्होंने तीन हजार रन 60वीं पारी में पूरे किए थे।

kohli vs england के लिए इमेज परिणाम

भारत की ओर से बतौर कप्तान सबसे तेज 3000 वनडे रन पूरे करने वाले खिलाड़ी एम एस धोनी थे, जिन्होंने इसके लिए 70 पारियां खेली थी। आपको बता दें विराट कोहली सबसे तेज एक हजार, और दो हजार वनडे रन बनाने वाले कप्तान भी हैं।

kohli के लिए इमेज परिणाम

विराट कोहली जबसे कप्तान बने हैं उन्होंने कई जबर्दस्त पारियां खेली हैं। विराट कोहली ने 49 पारियों में 83.61 के औसत से रन बनाए हैं।इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं।

kohli के लिए इमेज परिणाम

आपको बता दें लीड्स वनडे में इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। शिखर धवन भी 44 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। टीम में के एल राहुल, उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल की जगह दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है।

kohli के लिए इमेज परिणाम

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×