देश ने Pulwama Attack की बरसी पर इस अंदाज में किया शहीदों को याद
सीआरपीएफ के द्घारा किया गया ट्वीट तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोए नहीं। गर्व इतना था कि हम देर तक रोए नहीं।
09:10 AM Feb 14, 2020 IST | Desk Team
सीआरपीएफ के द्घारा किया गया ट्वीट तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोए नहीं। गर्व इतना था कि हम देर तक रोए नहीं। हर एक भारतीय के दिल में जोश भर देता है। आज पुलवामा हमले को ठीक एक साल हो गया है। पिछले साल 14 फरवरी के दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी के हमले में पूरे 40 जवान शहीद हो गए।
Advertisement
इस पूरे हमले को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने अंजाम दिया था,दरअसल उसने सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रही एक बस को विस्फोटक भरी कार से टक्कर मार दी थी। इसी हमले के हो जाने के बाद आज पुलवामा हमले की बरसी है। इसी बीच ट्विटर पर #PulwamaAttack ट्रेंड कर रहा है,जिसके साथ लोग शहीदों को नमक कर रहे हैं।
1.इन हीरो को सलाम है
2.जय हिंद
3.अपने शहीदों को सलाम है
4.नहीं भूलेंगे हम
5.देश के लिए काला दिन
6.इन बहादूर जवानों को नमन
7.ये बहादूर देश के लिए हो गए शहीद
8.आप हमारे दिल में हैं
9.नहीं भूलेंगे उनके बलिदान को
10.हमेशा रहेगी आपकी कमी
गौरतलब है पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद यानी 26 फरवरी की सुबह इंडियन एयर फोर्स के लड़ाकू विमान पाकिस्तान के बालाकोट में स्थिल जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर बम भी गिराए। इस दौरान काफी बड़ी संख्या में आतंकवादी
ट्रेनर और सीनियर कमांडर मारे गए। इस कैंप को मसूद अजहर के साले मौलाना युसूफ अजहर चला रहा था।
Advertisement