For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत में लॉन्च होने वाली है oneplus 12 series: क्या है specifications और features

01:26 PM Jan 15, 2024 IST | Nidhi Kasana
भारत में लॉन्च होने वाली है oneplus 12 series  क्या है specifications और features

देश के टेक्नो लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है! वनप्लस कंपनी एक बार फिर से अपनी एक सीरीज लांच करने जा रही है। oneplus 12 series भारत में एंट्री करने वाली है, और इस सीरीज में जबरदस्त फीचर्स है जो की लोगो को काफी पसंद आ रहे है। इस सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स और ये बेहतरीन फीचर्स शामिल है।

oneplus 12 series

पावरफुल प्रदर्शन: oneplus 12 series में दो मॉडल - वनप्लस 12 और वनप्लस 12 प्रो - मौजूद हैं, और दोनों ही लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस हैं। मतलब, गेमिंग हो, ऐप्स चलाना हो, या फिर वीडियो एडिटिंग - सबकुछ सुपर स्मूथ और फास्ट स्पीड से होगा। साथ ही, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले का मतलब है कि स्क्रॉलिंग और एनिमेशन भी आंखों को बेहद सुकून देंगी।

oneplus 12 series

कमाल का कैमरा : फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए तो वनप्लस 12 सीरीज़ किसी ट्रीट से कम नहीं! दोनों मॉडलों में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्रो मॉडल में बेहतरीन 50MP Hasselblad सेंसर भी शामिल है। तो चाहे आप दिन के उजाले में लैंडस्केप कैप्चर करें या रात के अंधेरे में शानदार पोट्रेट्स लें, ये कैमरे हर पल को यादगार बना देंगे।

oneplus 12 series

भेतरीन डिजाइन : oneplus 12 series सिर्फ पावरफुल ही नहीं, बल्कि बेहद खूबसूरत भी है। स्लीक और मिनिमलिस्टिक डिजाइन के साथ दोनों मॉडल हाथ में पकड़ते ही प्रीमियम फील देते हैं। खासकर प्रो मॉडल का पॉलिश्ड सिरेमिक बैक तो देखते ही दिल लूट लेगा!

अन्य खासियतें: वनप्लस 12 सीरीज़ में कई ऐसे फीचर्स भी शामिल हैं, जो आपके यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएंगे। सुपर फास्ट 80W या 150W चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आप कुछ ही मिनटों में फोन को फुल चार्ज कर सकते हैं। बेहतर कूलिंग सिस्टम सुनिश्चित करता है कि फोन गर्म ना हो, और 5G सपोर्ट के साथ स्पीड भी तूफानी रहेगी।

तो कुल मिलाकर, वनप्लस 12 सीरीज़ हर तरह से एक बेहतरीन सीरीज है - लेटेस्ट तकनीक, शानदार कैमरा, खूबसूरत डिजाइन और भी ढेर सारी खूबियां है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nidhi Kasana

View all posts

Advertisement
×