Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

OnePlus 13T: 24 अप्रैल को लॉन्च होगा, जानें फीचर्स और कीमत

OnePlus 13T में मिलेगा 6260mAh बैटरी और OLED डिस्प्ले

07:48 AM Apr 23, 2025 IST | Himanshu Negi

OnePlus 13T में मिलेगा 6260mAh बैटरी और OLED डिस्प्ले

OnePlus 13T स्मार्टफोन 24 अप्रैल 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.32 इंच की OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और Mingmu Eye Protection फीचर शामिल होंगे। इसके अलावा, 50MP डबल कैमरा सेटअप और 6260mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी जाएगी।

OnePlus ने भारतीय बाजार में शानदार और नए फीचर के साथ कई स्मार्टफोन लॉन्च कर रखें है। अब स्मार्टफोन निर्माता OnePlus एक और स्मार्टफोन को बाजार में उतारने के लिए तैयार है। OnePlus 13t स्मार्टफोन 24 अप्रैल 2025 को लाॅन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लाॅन्च होने से पहले ही इसके फीचर और कीमत की लीक खबरें सामने आ रही है। लीक हुए फीचर से अनुमान लगाया जा रहा है कि स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी देने के लिए सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी जा सकती है। साथ ही इसका बेहतर डिजाइन और फीचर Iphone 16 को टक्कर देने के उद्देश्य से बनाया जा सकता है। OnePlus 13t ने OLED फ्लैट डिस्पले और DOLBY VISION जैसे नए फीचर शामिल किये जा सकते है।

OnePlus 13T में क्या होंगे फीचर

OnePlus 13T में कई नए फीचर और बेहतर डिजाइन मिलने की उम्मीद है। लीक हुई खबरों के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.32 इंच की OLED डिस्पले मिलने की उम्मीद है यह डिस्पले 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। साथ ही पहला इन इंड्रस्ट्री डिस्पले फीचर भी मिलने की संभावना है। बता दें कि आंखो को डिस्पले की रोशनी से बचाने के लिए Mingmu Eye Protection फीचर दिया जाएगा।

OnePlus 13T में कैमरा और बैटरी

OnePlus 13T में नए फीचर के साथ ही बैहतर कैमरा के लिए डबल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें मेन कैमरा 50MP OIS के साथ दिया जा सकता है। वहीं दूसरा कैमरा अलट्रवाईड के लिए दिया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो Snapdragon 8 Elite का दमदार प्रोसेसर दिया जा सकता है। OnePlus 13T में बड़ी बैटरी 6260mah मिलने की उम्मीद है। बैटरी के वजन को कम करने के लिए सिलिकॉन कार्बन बैटरी तकनीक का प्रयोग किया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article