W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

OnePlus 15 Launch से पहले ही सबकुछ Leak! अब जानिए कितना देना पड़ेगा EMI?

05:09 PM Nov 12, 2025 IST | Amit Kumar
oneplus 15 launch से पहले ही सबकुछ leak  अब जानिए कितना देना पड़ेगा emi
OnePlus 15 Price Leak (credit S-M)
Advertisement

OnePlus 15 Price Leak: OnePlus अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को भारत में 13 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस फोन को भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी पेश करेगी। खास बात यह है कि इसे चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, और अब भारतीय यूजर्स इसके आने का इंतज़ार कर रहे हैं। लॉन्च से पहले ही इस फोन की कीमत और कुछ स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं।

OnePlus 15 Launch Date in India

रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 15 को Reliance Digital की वेबसाइट पर कुछ समय के लिए देखा गया था। वेबसाइट पर इसके दो वेरिएंट लिस्ट किए गए थे। 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹72,999 बताई गई है। यह वेरिएंट अल्ट्रा वायलेट कलर में नजर आया था।

OnePlus 15 Price Leak (credit S-M)

OnePlus 15 Price Leak (credit S-M)

OnePlus 15 Expected Price

वहीं, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹79,999 लीक हुई है, जो इनफाइनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। हालांकि, अब यह लिस्ट वेबसाइट से हटा दी गई है, लेकिन गूगल सर्च पर इसकी झलकियां अभी भी दिखाई दे रही हैं। अगर ये कीमतें सही साबित होती हैं, तो यह फोन कंपनी के अब तक के सबसे महंगे नॉन-फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में से एक होगा।

OnePlus 15 Specifications

Display and Design

OnePlus 15 में 6.78-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा। डिज़ाइन के मामले में फोन प्रीमियम लुक के साथ आता है, जैसा कि कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल्स में देखा जाता है।

New Processor and Software

फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट है। यह प्रोसेसर बेहतर परफॉर्मेंस और गेमिंग अनुभव प्रदान करेगा। स्मार्टफोन Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा, जिससे यूज़र्स को नया और तेज़ इंटरफेस मिलेगा।

OnePlus 15 Price Leak (credit S-M)

OnePlus 15 Price Leak (credit S-M)

OnePlus 15 Price Leak

Camera Setup

OnePlus 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें तीनों कैमरे 50-मेगापिक्सल के हैं। इससे यूज़र्स को बेहतरीन फोटो और वीडियो क्वालिटी मिलेगी। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो क्लियर और डिटेल्ड सेल्फी क्लिक करने में सक्षम है।

OnePlus 15 Price Leak (credit S-M)

OnePlus 15 Price Leak (credit S-M)

Battery and Charging

फोन में कंपनी ने 7300mAh की बैटरी दी है, जो लंबे समय तक चलने का वादा करती है। इसके साथ ही यह 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो जाएगा। साथ ही इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी मौजूद है यानी आप इससे दूसरे गैजेट्स को भी चार्ज कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: मार्केट में जल्द धमाल मचाने आ रहा ये शानदार स्मार्टफोन, 5,000mAh बैटरी और 25000 से भी कम है कीमत

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×