W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Oneplus 15 Vs Oneplus 15R: फीचर्स, कीमत और परफॉर्मेंस में कौन है आगे? खरीदने से पहले ये पढ़ लें

03:58 PM Nov 18, 2025 IST | Bhawana Rawat
oneplus 15 vs oneplus 15r  फीचर्स  कीमत और परफॉर्मेंस में कौन है आगे  खरीदने से पहले ये पढ़ लें
Oneplus 15 Vs Oneplus 15R
Advertisement

Oneplus 15 Vs Oneplus 15R: OnePlus 15 की लॉन्चिंग के बाद कंपनी अब भारत में अपना सस्ता स्मार्टफोन OnePlus 15R जल्द ही लॉन्च करने वाली है। यह वनप्लस 15 सीरीज का अफोर्डेबल फ़ोन होने वाला है, जिसमें आपको कई शानदार फीचर्स मिल जाएंगे। ये फोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 6 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी ने इस मॉडल के स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस मॉडल से जुड़े कई सारे लिक्स सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं, OnePlus 15 और OnePlus 15R में से कौन बेहतर है।

कब लॉन्च होगा OnePlus 15R?

Oneplus 15 Vs Oneplus 15R
कब लॉन्च होगा OnePlus 15R? (Image- Social Media)

चीनी स्मार्टफोन मेकर ने OnePlus 15 के लॉन्च इवेंट में ही OnePlus 15R को टीज किया है। हालांकि इसकी लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह दिसंबर में लॉन्च हो सकता है।

Oneplus 15 Vs Oneplus 15R Features & Specifications: दोनों फोन में से कौन बेहतर?

Oneplus 15 Features

Oneplus 15 Vs Oneplus 15R
Oneplus 15 Features (Image- Social Media)
  • OnePlus 15 कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस है। जिसमें जबरदस्त प्रोसेसर, डिस्प्ले और कैमरा के साथ एक बड़ी बैटरी भी शामिल है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक LTPO डिस्प्ले है। इस फोन की डिस्प्ले सपोर्टिव गेमिंग फीचर्स वाली है, जो गेमर्स के लिए बढ़िया है।
  • OnePlus 15 में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा, जिसके साथ में दो और सपोर्टेड लेंस हैं। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा है।
  • OnePlus 15 में अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट है। फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस होकर आने वाला है। इस बार कंपनी ने फोन में गेमिंग टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है।
  • इस फोन 7300mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट बताया गया है जो मिनटों में इस फोन को चार्ज कर देगा।
  • फोन का 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत अभी 72,999 है।

Oneplus 15R Features

Oneplus 15 Vs Oneplus 15R
Oneplus 15R Features (Image- Social Media)
  • OnePlus 15R अभी लॉन्च नहीं हुआ है। लेकिन अफवाह है कि यह OnePlus Ace 6T पर बेस्ड हो सकता है। इसमें 1.5K रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी।
  • OnePlus 15R के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल होगा।
  • इसमें क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
  • इस फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,000mAh की बैटरी होने की अफवाह है।
  • यह स्मार्टफोन 16GB तक LPDDR5X अल्ट्रा रैम और 1TB तक UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस होने की उम्मीद है।
  • OnePlus 15R ज्यादा फास्ट चिपसेट के साथ आने वाला है, ऐसे में इसकी कीमत में बढ़ोतरी लगभग तय लग रही है। इसकी शुरुआती कीमत 45,000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Yamaha XSR 155 VS Hunter 350: 1.50 लाख में XSR 155 ने दी Hunter 350 को टक्कर, Modern Feature, Retro Look, शानदार कलर ने लूटा दिल

Advertisement
Author Image

Bhawana Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×