W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बैटरी का पावरहाउस! 8300mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग, लॉन्च हुआ शानदार स्मार्टफोन, देखें फीचर और कीमत

02:17 PM Dec 04, 2025 IST | Himanshu Negi
बैटरी का पावरहाउस  8300mah बैटरी  100w फास्ट चार्जिंग  लॉन्च हुआ शानदार स्मार्टफोन  देखें फीचर और कीमत
Oneplus Ace 6T Launched

Oneplus Ace 6T Launched: Oneplus ने चीन के बाजार में सबस बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई नए शानदार फीचर को शामिल करके Oneplus Ace 6T को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में कई फीचर्स की भरमार समेत 8300mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में भी लॉन्च करने की तैयारी में है। विस्तार से जानते है इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर के बारे में..

Advertisement

Oneplus Ace 6T Features

Oneplus Ace 6T Launched
Oneplus Ace 6T Launched

Display: 6.83-इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
Processor: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है।
Battery: 8,300mAh की बड़ी बैटरी और 100W का SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Software: Android 16 और ColorOS 16 पर यह रन करता है।
Camera: 50MP का मेन OIS कैमरा, 8MP का अलट्रावाइड और फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।
Key Features: एम्बियंट सेंसर, गायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपास कई नए हाईटेक फीचर को शामिल किया गया है।

Advertisement

Oneplus Ace 6T Price

Oneplus Ace 6T Launched
Oneplus Ace 6T Launched

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन के बाजार में उतारा है और 5 दिसंबर को सेल के लिए शुरू हो जाएगा। जानते है भारतीय रुपये के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत कितनी रखी गई है।

Advertisement

  • 16GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,899 और भारतीय रुपये के अनुसार लगभग ₹37,000 है।
  • 12GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 3,099 और भारतीय रुपये के अनुसार लगभग ₹40,000 है।
  • 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 3,399 और भारतीय रुपये के अनुसार लगभग ₹43,000 है।
  • 16GB रैम और 1TB स्टोरेज की कीमत CNY 3,699 और भारतीय रुपये के अनुसार लगभग ₹47,000 है।

ALSO READ: बजट में मिलेगा 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर, जानें दोनों में कौन-सा है बेहतर

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×