10,050mAh बैटरी, 12.1 इंच की डिस्पले और Split Display सपोर्ट, इस दिन लॉन्च होगा Stylish और Powerfull टैबलेट
Oneplus Pad Go 2 Kab Launch Hoga? Oneplus ने भारतीय बाजार में कई शानदार स्मार्टफोन पेश किए है अब कंपनी OnePlus Pad Go 2 टैबलेट पेश करने की तैयारी में है। इस टैबलेट के लॉन्च होने से पहले ही कई जानकारी सामने आ गई है। इसमें बड़ी बैटरी, दमदार प्रोसेसर, शानदार डिस्पले के साथ ही कई फीचर को शामिल किया जाएगा जिससे प्रोफेशनल्स काम करने में कहीं भी आसानी हो सकती है। अगर आप टैब लेने की सोच रहे है तो विस्तार से जानते है इस टैब की कीमत और फीचर के बारे में..
Oneplus Pad Go 2 Kab Launch Hoga?

Oneplus का Pad Go के गर्दा उड़ाने के बाद इस टैबलेट को लॉन्च किया जा रहा है। बता दें कि इसे 17 दिसंबर को इवेंट में लॉन्च किया जाएगा और 18 दिसंबर को यह सेल के लिए शुरू हो जाएगा। बता दें कि जबरदस्त फीचर के साथ ही यह प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स और जरूरी काम करने के लिए बेहद की खास माना जा रहा है। जानते है इस टैब में क्या कुछ मिलने वाला है।
Oneplus Pad Go 2 Features

- Display: 12.1 इंच की बड़ी डिस्पले मिलेगी
- Battery: लंबे समय तक चलने वाली 10,050mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी
- Charging: 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और रिवर्स चार्जिंग भी दिया जाएगा
- Processor: MediaTek Dimensity 7300-Ultra का दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा
Oneplus Pad Go 2 Specifications

इस दमदार टैबलेट में कई शानदार फीचर मिलने के साथ ही मल्टीटास्किंग कार्य के लिए प्रयोग किया जा सकेगा। बता दें कि इसमें ओपन कैनवस मल्टीटास्किंग का सॉफ्टवेयर दिया जाएगा जिससे यह स्प्लिट डिस्पले को सपोर्ट करेगा और एक बार में ही मल्टीटास्किंग कार्य किए जा सकेंगे। Oneplus Pad Go 2 Android 16 पर आधारित रहेगा और OxygenOS 16 पर रन करेगा।
ALSO READ: Apple ने Chrome और Google ऐप के लिए जारी की चेतावनी, जानिए क्या है पूरा मामला?

Join Channel