फिर बढ़े प्याज के दाम, सरकार ने किए 12660 टन आयात के नए सौदे
केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद उपभोक्ताओं को सस्ता प्याज मुहैया करवाना मुश्किल हो रहा है। आवक बढ़ने के बावजूद फिर प्याज का दाम बढ़ने लगा है।
04:25 PM Dec 12, 2019 IST | Shera Rajput
केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद उपभोक्ताओं को सस्ता प्याज मुहैया करवाना मुश्किल हो रहा है। आवक बढ़ने के बावजूद फिर प्याज का दाम बढ़ने लगा है। देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को प्याज के थोक भाव में 10 रुपये प्रति किलो तक का इजाफा हुआ।
Advertisement
देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए फिर 12,660 टन प्याज आयात के नये सौदे किए गए हैं, जिसकी आवक 27 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। यह जानकारी गुरुवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में दी गई।
मंत्रालय ने बताया कि अब तक करीब 30,000 टन प्याज आयात के सौदे किए गए हैं और एमएमटीसी को 15,000 टन अतिरिक्त प्याज आयात के लिए तीन टेंडर जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक टेंडर 5,000 टन के हैं।
आजादपुर मंडी एपीएमसी की कीमत सूची के अनुसार, गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में प्याज का थोक भाव 22.50-75 रुपये प्रति किलो था जबकि एक दिन पहले आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव घटकर 20-65 रुपये प्रति किलो पर आ गया था जबकि आवक 946.1 टन थी जिसमें अफगानिस्तान, मिस्र और तुर्की से आयातित प्याज की आवक 396.8 टन थी। एक दिन पहले आजादपुर मंडी में प्याज की आवक 854.1 टन थी।
दिल्ली-एनसीआर में प्याज का खुदरा भाव अभी भी 70-120 रुपये प्रति किलो है।
प्याज के दाम पर लगाम लगाने के लिए इससे पहले नौ दिसंबर को केंद्र सरकार ने खुदरा व्यापारियों के लिए प्याज की स्टॉक लिमिट पांच टन से घटाकर दो टन कर दिया था, हालांकि थोक कारोबारियों के लिए प्याज की स्टॉक लिमिट 25 टन को यथावत रखा गया था।
बयान में कहा गया कि केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उन्हें जमाखोरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा है ताकि बाजार स्टॉक लिमिट को सख्ती से लागू करके बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाई जा सके।
Advertisement