Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

घर बैठें ऑनलाइन पैन कार्ड में आसानी से करें कोई भी बदलाव

02:23 PM Oct 08, 2024 IST | Ritika Jangid

Online Pan Card Correction: पैन कार्ड डॉक्यूमेंट आईडी-प्रूफ के तौर पर काम में आता है। इसकी काफी कामों में जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर पैन कार्ड में कोई भी डिटेल गलत होने पर आपके कई जरूरी काम रुक सकते है। ऐसे में आपके पैन कार्ड में अगर कोई भी गड़बड़ है या गलती है जिसे आप ठीक कराना चाहते हैं तो अब ये (Online Pan Card Correction) आप घर बैठें आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं। पैन कार्ड में किसी भी तरह के करेक्शन के लिए नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करें।

Advertisement
Source-Google Images

ऑनलाइन पैन कार्ड में ऐसे करें करेक्शन

ऑनलाइन पैन कार्ड करेक्शन के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप सब कुछ ऑनलाइन यानी घर बैठे सकते हैं।

ऑनलाइन पैन कार्ड करेक्शन के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट (www.incometaxindia.gov.in) पर जाएं।

इसके बाद अपना पैन नंबर डालें और लॉग-इन करें, ये करने के बाद पैन कार्ड करेक्शन का ऑप्शन सलेक्ट करें।

फिर स्क्रीन पर जो डिटेल्स मांगी जा रही है वो सब भरें, इसके अलावा जो भी डॉक्यूमेंट मांगे जाएं उन्हें भी अपलोड करें।

ये करने के बाद फॉर्म सबमिट करें इसके लिए। बता दें कि आपको लगभग 106 रुपये करेक्शन फीस भरनी होगी।

फीस भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको रिसिप्ट मिल जाएगी।

रिसिप्ट पर दिए गए नंबर के जरिए आप ट्रैक कर जान सकते हैं कि आपका पैन कार्ड कहां और और कब तक आएगा। इसके अलावा (Online Pan Card Correction) आप चाहें तो NSDL e-Gov पोर्टल पर जाकर भी पैन कार्ड में करेक्शन करवा सकते हैं।

Online Pan Card Correction: अगर आप ऑनलाइन पैन कार्ड करेक्शन न कराकर ऑफलाइन पैन कार्ड करेक्शन कराना चाहते हैं तो अपने घर के पास वाले पैन सर्विस ऑफिस जाना है, यहां पर आपको पैन कार्ड में करेक्शन के लिए एक फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स को उस फॉर्म से अटैच (Online Pan Card Correction) करें। सारे डॉक्यूमेंट सही से अटैच करने के बाद फॉर्म जमा कर दें। इसके कुछ दिन बाद आपका अपडेटेड पैन कार्ड आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article