Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पहले टेस्ट के बाद ही कोहली के लिए बुरी खबर, जानिए वजह

NULL

08:53 PM Jan 09, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने 72 रनों से जीत लिया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबादा ने दोनों पारियों में कुल 75 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन से उन्हें आइसीसी रैंकिंग में बड़ी उछाल मिली। अब रबादा 888 अंकों के साथ आइसीसी रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।

Advertisement

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं जिनके 887 अंक हैं और 861 अंको के साथ तीसरे स्थान पर भारत के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा हैं।

वही विराट कोहली की दक्षिण अफ्रीकी दौरे में 900 रेटिंग के जादुई आंकड़े को छूने की उम्मीदों को केपटाउन टेस्ट में लचर प्रदर्शन के कारण करारा झटका लगा है। भारतीय कप्तान को 13 अंकों का नुकसान हुआ और वह आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गए।

चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, मुरली विजय और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों को भी न्यूलैंड्स में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा जबकि गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की जबकि मोहम्मद शमी टॉप 20 में शामिल भारत के तीसरे गेंदबाज हैं।

कोहली के इस टेस्ट मैच से पहले 893 अंक थे और उनकी फॉर्म को देखकर लग रहा था कि वह 900 अंक तक पहुंच सकते हैं। लेकिन पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान ने 5 और 26 रन बनाए जिससे उनके रेटिंग अंक 880 ही रह गए हैं।

गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा तीसरे और रविचंद्रन अश्विन चौथे स्थान पर बने हुए हैं, भुवनेश्वर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। मैच में चार विकेट लेने वाले शमी 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article