W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जलालाबाद से विधायक का चुनाव मैं ही लड़ूंगा - सुखबीर बादल

दुनिया में आस्था का केंद्र बने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर के लिए लंगर सेवा को लेकर शिरोमणि अकाली दल-भाजपा द्वारा फिरोजपुर लोकसभा के अलग-अलग हलकों से हजारों क्विंटल गेहू के भरे ट्रक

10:46 PM May 22, 2020 IST | Shera Rajput

दुनिया में आस्था का केंद्र बने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर के लिए लंगर सेवा को लेकर शिरोमणि अकाली दल-भाजपा द्वारा फिरोजपुर लोकसभा के अलग-अलग हलकों से हजारों क्विंटल गेहू के भरे ट्रक

जलालाबाद से विधायक का चुनाव मैं ही लड़ूंगा   सुखबीर बादल
लुधियाना-फाजिलका : दुनिया में आस्था का केंद्र बने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर के लिए लंगर सेवा को लेकर शिरोमणि अकाली दल-भाजपा द्वारा  फिरोजपुर लोकसभा के अलग-अलग हलकों से हजारों क्विंटल गेहू के भरे ट्रक शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और फिरोजपुर लोकसभा के सांसद सुखबीर सिंह बादल द्वारा फाजिलका जिले के शहर फाजिलका, अबोहर और जलालाबाद में अरदास के उपरांत रवाना किए गए। इस मोके पर पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि फिरोजपुर पार्लीमेंट के एसेम्बेली हलके से अकाली भाजपा संगत ने इकटठे होकर दरबार साहिब की लंगर सेवा के लिए करीब 5000 क्विंटल गेहू की सेवा निभाई है और आने वाले दिनों में ऐसी ही सेवा मानवता के लिए सदा जारी रहेंगी। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि वक्त आने पर जलालाबाद विधानसभा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
स्मरण रहे कि जलालाबाद हलके में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा की सत्ता के वक्त काफी उन्नति हुई थी और पिछले लोकसभा चुनावों में सुखबीर सिंह बादल पूर्व सांसद शेर सिंह घुबाया को हराकर सांसद बने थे और इसके बाद हुए विधानसभा उपचुनावों में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार की हार के बाद लोगों में उनके जलालाबाद से चुनाव ना लडऩे की अफवाहें जोरों पर थी, जिसपर पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने स्वयं ही पूर्ण विराम लगा दिया है। 
–  सुनीलराय कामरेड 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×