वास्तुशास्त्र के केवल ये 3 उपाय, जीवन में लाए खुशहाली
घर में ही कुछ चीजों में बदलाव करके घर को वास्तु दोष से मुक्त किया जा सकता है।
10:30 AM Jan 15, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मकता का माहौल बनाए रखने के लिए लोग नए साल पर बहुत कुछ उपाय करते हैं। नए साल को शुरू हुए हालांकि कुछ दिन बीत चुके हैं। लेकिन लोगों की नए साल से उम्मीदें अब भी कायम हैं। घर में ही कुछ चीजों में बदलाव करके घर को वास्तु दोष से मुक्त किया जा सकता है। वास्तु के अनुसार घर में मौजूद वास्तु दोष लोगों के जीवन में कई तरह की परेशानियां पैदा कर देते हैं, जो लंबे समय तक समस्याओं का कारण बना रहता है।
वास्तु शास्त्र में हर चीजों के निर्माण व उनके रखरखाव के बारे में सही दिशा और नियम बताए गए हैं ।आप अपने घर से निगेटिव एनर्जी को दूर करने में सफल हो सकते हैं इन नियमों और वास्तु शास्त्र के टिप्स को अपनाकर । इससे आपकी किस्मत बदल सकती है और घर में सुख-समृद्धि आ सकती है।
सप्ताह में एक बार घर में कपूर का धुंआ जरूर करना चाहिए । घर की निगेटिव एनर्जी इससे दूर होती है। धन का आगमन होता है।
इसके साथ ही सरसों के तेल के दीये में लौंग डालकर घर में जलाएं ।मान्यता है कि ऐसा करने से घर के सदस्य स्वस्थ रहते हैं और घर से बीमारियां दूर होती है ।
हर गुरुवार को तुलसी के पौधे पर जल के साथ-साथ दूध चढ़ाना शुभ माना जाता है । मान्यता है कि ऐसा करने से घर से अशांति दूर होती है ।
घर में मुरझाये फूल भूलकर भी न रखें। इससे जीवन दुखी होता है।इसके साथ ही घर के सभी दरवाजों पर समान रेखाएं खींचें। घर की दरिद्रता दूर होती है।
नौकरी में तरक्की के लिए आफिस में दक्षिण-पूर्व के कोने पर हर भरे पौधे जरूर रखें। साथ ही गोल किनारे वाला फर्नीचर आफिस में न रखें ,अशुभ होता हैं।
Advertisement