ओपी राजभर का सपा प्रमुख पर आरोप, कहा- 'अखिलेश यादव ने मुझे खत्म करने की कोशिश...'
ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। राजभर ने कहा कि अब्बास अंसारी हमारे नहीं समाजवादी पार्टी के नेता हैं।
03:51 PM Nov 06, 2022 IST | Desk Team
ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। राजभर ने कहा कि अब्बास अंसारी हमारे नहीं समाजवादी पार्टी के नेता हैं। मुझे खत्म करने के लिए सपा मुखिया ने चाल चली थी। सपा ने डमी प्रत्याशियों को टिकट दिलवाकर हमें खत्म करने का प्रयास किया था। लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए थे।
Advertisement
इसी के साथ राजभर ने आगे कहा, ‘अखिलेश यादव में घमंड हो गया है। मैं सच बोल रहा हूं। उन्होंने हमें खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। पिछले दिनों भी राजभर ने अखिलेश यादव पर कई कटाक्ष किए थे। इसी के साथ राजभर ने अखिलेश को चुनौती देते हुए कहा, ‘हम उन्हें बता देना चाहते है कि हम दोस्ती निभाना जानते है, लेकिन जब दोस्ती तोड़ते हैं तो दुश्मनी भी मजबूती से निभाते हैं। इसलिए हमारी बात को ध्यान से वो सुन ले तो बेहतर है। ‘
सपा पर राजभर ने लगाया आरोप
वही, जब मीडिया द्वारा राजभर से सवाल किया गया कि अखिलेश ने बीजेपी को झूठी पार्टी बताई है तो इसपर उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी ?तो इस पर राजभर ने कहा, ‘ सपा कौन सी अच्छी पार्टी है। आजमगढ़ में गुड्डू जमाली को पार्टी ज्वाइन कराई लेकिन उनको टिकट नहीं दिया। अखिलेश कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। ये कहते कुछ और है करते कुछ और ही है। ‘
Advertisement
Advertisement