चौबीस के चुनाव को लेकर राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे ओपी राजभर ?
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर इन दिनों अलग अंदाज में नजर आ रहे है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राजभर अपनी आगे की रणनीति को लेकर अलग-अलग बयान दे रहे हैं। कभी वह बीजेपी में साथ जाने के संकेत देते हैं तो कभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करने लगते हैं।
05:47 PM Dec 18, 2022 IST | Desk Team
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर इन दिनों अलग अंदाज में नजर आ रहे है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राजभर अपनी आगे की रणनीति को लेकर अलग-अलग बयान दे रहे हैं। कभी वह बीजेपी में साथ जाने के संकेत देते हैं तो कभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करने लगते हैं। इस बीच राजभर ने रविवार को मऊ में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात करने का इशारा कर दिया है। इससे साफ हे कि यानी कि आने वाले समय में वह राहुल गांधी से मिल सकते हैं।
Advertisement
ओपी राजभर ने मऊ में महिला हक अधिकारी रैली आयोजित की
मऊ में महिला हक अधिकारी रैली आयोजित कर रहे राजभर ने कहा कि मौजूदा समय में राहुल गांधी पसंदीदा नेता बन गए हैं। ओपी राजभर ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से वह प्रभावित हैं आने वाले चुनाव में राजनीतिक संभावनाओं पर राजभर ने कहा कोई कहीं भी जा सकता है।
राहुल गांधी की लोकप्रियता से खुश हुए ओपी राजभर
बात दें ऱाहुल गांधी सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा में कांग्रेस के बड़े नेताओं और समर्थकों के साथ ही बॉलीवुड जगत की बड़ी हस्तियां भी शिरकत कर रही हैं। भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान पहुंच चुकी है। इस यात्रा के 100 दिन पुरे हो चुके हैं। इसके अलावा पिछले दिनों आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी राहुल गांधी के साथ नजर आए थे। इस यात्रा के बाद से माना जा रहा है कि राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ रही है।
बीजेपी में भी शामिल हो सकते है राजभर
इससे पहले राजभर बीजेपी के साथ जाने के भी संकेत दे चुके हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था। की राजनीति में कोई कसम किसी ने खाई है। क्या यूपी में बीजेपी और सपा का गठबंधन एक होने की संभावना कभी थी? बीजेपी और पीडीपी एक हो सकते हैं।
Advertisement