Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

UP के सभी सरकारी अस्पतालों में आज से OPD सेवा शुरू, कोरोना के चलते 2 महीने से थी बंद

उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड गाइडलाइंस के तहत ओपीडी आज से शुरु होने जा रही है।

11:34 AM Jun 04, 2021 IST | Desk Team

उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड गाइडलाइंस के तहत ओपीडी आज से शुरु होने जा रही है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के काले साए से निकलकर मुक्ति की ओर बढ़ रहा है। राज्य में लगातार मरीजों की कम होती संख्या के मद्देनजर आज से एक बार फिर आम लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में OPD सेवा शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के आलावा अन्य बिमारी से ग्रस्त लोगों के इलाज़ के आदेश जारी कर दिए हैं।
Advertisement
उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड गाइडलाइंस के तहत ओपीडी आज से शुरु होने जा रही है। अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीज भी अस्पतालों में डॉक्टरों को दिखा सकेंगे और उचित परामर्श हासिल कर ऑपरेशन कराना उनके लिए आसान हो जाएगा।

MP : आर-पार की लड़ाई के मूड में जूनियर डॉक्टर, करीब 3 हजार चिकित्सकों ने सौंपा अपना सामूहिक इस्तीफा

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर लगभग दो महीने से आम लोगों के लिए ओपीडी सेवाएं बंद थीं। नए निर्देशों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिन मरीजों के ऑपरेशन तीन महीने से रूके हुए हैं, उनके आपरेशन भी अब हो सकेंगे। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से एक उच्च स्तरीय बैठक की है। जिसमें उन्होंने मेडिकल कालेजों और स्वास्थ विभाग के अस्पतालों में आने वाले जनरल ओपीडी में एक सीमित संख्या में मरीजों की अनुमति के निर्देश दिए हैं।
Advertisement
Next Article