Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की घर वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरु

05:03 AM Oct 12, 2023 IST | Shera Rajput

सरकार ने बुधवार को इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों की घर वापसी में मदद के लिए ऑपरेशन अजय शुरू करने की घोषणा की।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ट्वीट पोस्ट में कहा कि पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।
जैसा कि आपको गौरतलब है कि पिछले हफ्ते दक्षिणी इजरायल के गाजा पट्टी क्षेत्र से हमास संगठन द्वारा किए गए भीषण आतंकवादी हमलों और उसके बाद इजरायली जवाबी कार्रवाई में दोनों पक्षों के हजारों लोग हताहत हुए थे। इजराइल ने फिलहाल वहां से नियमित उड़ानों पर रोक लगा दी है। वहां संघर्ष छिड़ने के बाद एयर इंडिया ने अपनी नियमित उड़ानें निलंबित कर दी हैं।
इस बीच इजराइल में भारतीय दूतावास ने एक ईमेल में बताया कि यहां से भारतीय नागरिकों का पहला समूह कल विशेष उड़ान से भारत लौटेगा। इन नागरिकों ने वापसी के लिए अपना नाम दर्ज कराया था। दूतावास ने उन्हें ईमेल द्वारा वापसी व्यवस्था के बारे में सूचित किया है। ऐसे अन्य पंजीकृत भारतीय नागरिकों को बाद में अन्य विशेष उड़ानों से भारत भेजा जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article