Operation Akhal: सातवें दिन भी ऑपरेशन जारी, रुद्र हेलिकॉप्टर से निगरानी
Operation Akhal: जम्मू-कश्मीर की घाटी में आतंकियों को सेना के जवान ढ़ूंढ ढूंढ कर मौत के घाट उतार रहे है। बता दें कि कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन अखल को तेज कर दिया है। कल रात से ही इलाके में भारी गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन को अब 7 दिन हो चुके हैं और कई आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। वहीं अभी भी कई आतंकियों के छिपे होने की खबर भी सामने आ रही है।
Operation Akhal जारी
कश्मीर घाटी में सर्च ऑपरेशन जारी है साथ ही एक अगस्त लगातार ऑपरेशन अखल चल रहा है। बता दें कि कुलगाम के अखल इलाके में सुरक्षाबलों को एक अगस्त को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद 'ऑपरेशन अखल' शुरू किया गया था। इस दौरान मुठभेड़ में भारतीय सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। साथ ही कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना भी है।
Operation Akhal: घेराबंदी और तलाशी जारी
कश्मीर में सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस समेत संयुक्त बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिया है। साथ ही सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद-रोधी ग्रिड की समीक्षा की, जहां उन्हें सुरक्षा की स्थिति, तत्परता और आतंवादियों के खिलाफ चल रहे अभियानों की जानकारी दी गई। उन्होंने सभी सैन्य अधिकारियों और जवानों की सराहना भी की।
पैरा कमांडो तैनात
कश्मीर में आतंकियों के सफाये के लिए कई ऑपरेशन के साथ ही अखल ऑपरेशन को जारी रखा हुआ है। सेना ने आतंकियों के भागने की किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए रुद्र हेलिकॉप्टर, ड्रोन से निगरानी और पैरा कमांडो तैनात किए हैं। बता दें कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव चलाया था, जिसमें 3 आतंकी को मौत के घाट उतारा था।
Also read: Jammu Kashmir: कुलगाम में तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, अब तक 3 आतंकी ढेर