ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकानों पर किया हमला
भारत ने पाक में 9 आतंकी ठिकानों पर किया हमला…
भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारत ने पाकिस्तान में 9 जगहों को निशाना बनाया है। भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया है। इस ऑपरेशन में मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर जैसे स्थानों को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तानी मीडिया ने भी विस्फोटों की पुष्टि की है। बता दें, पाकिस्तान की तरफ से पहलगाम में किए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि, पाकिस्तान के डीजी ISPR अहमद शरीफ चौधरी ने आनन-फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि भारत ने 6 जगहों पर 24 मिसाइलें दागी है। जिसमें 8 लोगों की मौत हुई है और करीब 33 घायल हुए है। पाकिस्तान कभी भी सही जानकारी साझा नहीं करता है। लेकिन भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है।
भारत ने हमले की आधिकारिक पुष्टि की
पीओके में कई जोरदार धमाके सुने गए हैं। कई लोकल लोगों ने कहा कि मंगलवार आधी रात के बाद मुजफ्फराबाद शहर के आसपास के पहाड़ों के करीब पाकिस्तानी कश्मीर क्षेत्र में कई जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी गई। कई लोकल लोगों ने बताया कि विस्फोटों के बाद शहर की बिजली गुल कर दी गई है। यही कारण है कि पाकिस्तान की सड़कों पर आधी रात को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। हमले के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में बड़ा मिसाइल हमला किया है। पाकिस्तानी मीडिया का दावे के कुछ ही देर बाद भारत सरकार की ओर से भी हमले की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट
भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा “भारत माता की जय!”
आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक
एलओसी पर भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।
सीएम योगी ने किया ट्वीट
भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है, इसकों लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा, “जय हिंद! जय हिंद की सेना!”
भारत की कार्रवाई के बाद पाक पीएम का ट्वीट
आतंकी ठिकानों पर भारत की कड़ी कार्रवाई
भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।