For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'ऑपरेशन सिंदूर' केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि...', CM नायडू ने 'PM मोदी को बताया वैश्विक नेता

CM नायडू ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जमकर की तारीफ

09:32 AM Jun 08, 2025 IST | Amit Kumar

CM नायडू ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जमकर की तारीफ

 ऑपरेशन सिंदूर  केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि      cm नायडू ने  pm मोदी को बताया वैश्विक नेता

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए इसे केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक कुशल और वैश्विक नेता बताया और उनकी रणनीतिक सूझबूझ की जमकर तारीफ की.

CM Naidu on Operation Sindoor: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने आज यानी रविवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की. उन्होंने इस ऑपरेशन को केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक कुशल और वैश्विक नेता बताया और उनकी रणनीतिक सूझबूझ की जमकर तारीफ की.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नायडू ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को एक बड़े संघर्ष में तब्दील होने से रोकने में सफलतापूर्वक भूमिका निभाई. उन्होंने जोर देते हुए कहा, ‘100 प्रतिशत यह मोदी सरकार की उपलब्धि है. इतनी सूझबूझ और सटीकता के साथ कोई और नेता काम नहीं कर सकता था.’ उन्होंने यह भी बताया कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण था, जिसमें कई लोगों को उनके परिवार के सामने मार दिया गया.

‘सिंदूर’ नाम का विशेष महत्व’

मुख्यमंत्री नायडू ने यह जानकारी दी कि इस सैन्य अभियान को ‘सिंदूर’ नाम स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने दिया. यह नाम भारत की महिलाओं की भावनाओं और सम्मान को दर्शाने वाला है. नायडू ने कहा कि भारतीय सेना ने 20 मिनट के भीतर आतंकियों के कई ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया और यह ध्यान रखा गया कि नागरिक या रक्षा प्रतिष्ठानों को कोई क्षति न पहुंचे.

‘ऑपरेशन सिंदूर’

ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को आरंभ हुआ था, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 आतंकी अड्डों को तबाह किया. इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए.

इसके जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों से भारत के सीमावर्ती इलाकों और सैन्य ठिकानों पर हमला किया. भारत ने भी कड़ा प्रतिकार करते हुए पाकिस्तान के कई सैन्य केंद्रों को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद दोनों देशों ने संघर्षविराम पर सहमति व्यक्त की.

अमेरिका के दबाव के आरोपों पर प्रतिक्रिया

इस दौरान जब राहुल गांधी के इस आरोप के बारे में नायडू से पूछा गया कि क्या भारत अमेरिका के दबाव में झुका है, तो उन्होंने साफ कहा कि भारत को किसी के सामने झुकने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा, “हमारी अपनी रणनीति है. पीएम मोदी की सूझबूझ ने देश को बचाया है. हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन यदि कोई हम पर हमला करता है, तो जवाब देना जरूरी है.”

CM Naidu on Operation Sindoor

वक्फ अधिनियम पर नायडू की राय

वक्फ कानून को लेकर नायडू ने कहा कि यह मुस्लिम समुदाय के हित में है और इसका उद्देश्य पारदर्शिता और प्रशासनिक सुधार सुनिश्चित करना है. उन्होंने याद दिलाया कि अविभाजित आंध्र प्रदेश में उनकी सरकार ने 13 जिलों में उर्दू को दूसरी भाषा का दर्जा दिया था. विपक्षी दलों ने इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, लेकिन नायडू का मानना है कि सही उपयोग होने पर यह अल्पसंख्यकों के लिए लाभकारी होगा.

‘मेरे पास एमके स्टालिन सरकार के भ्रष्टाचार की लिस्ट…’, DMK पर जमकर बरसे अमित शाह

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का समर्थन

नायडू ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार का समर्थन करते हुए कहा कि बार-बार चुनावों के कारण शासन प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि अगर सभी चुनाव एक साथ हों, तो सरकारें अपने कार्यकाल में स्थिरता और विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकती हैं. उन्होंने चुनाव सुधारों की आवश्यकता पर बल दिया.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×