'Operation Sindoor' ने चूर की Pakistan और UAE की दोस्ती! उड़ाया ये एयरपोर्ट
पाकिस्तान-यूएई की दोस्ती में दरार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का असर!
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर करारा हमला किया, जिससे पाकिस्तान और UAE की दोस्ती को गहरा नुकसान पहुंचा। रहीम यार खान में शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय सेना ने मिसाइल और ड्रोन से हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस कार्रवाई से पाकिस्तान की नाकामी उजागर हो गई।
भारत ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान में बने आतंकी ठिकानों को बहुत गहरी चोट देने का काम किया. इसके तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारत की तरफ से आतंकियों के खिलाफ किए गए इस एक्शन से पाकिस्तान तिलमिला उठा और भारत पर भी कई हमले कर दिए.
इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी जमकर बारूदी कार्रवाई की। लाहौर, कराची से लेकर इस्लामाबाद तक तबाही मचाने का काम किया. ऐसे में अपनी बेज्जती से बचने के लिए पाकिस्तान ने अपनी नाकामी को बहुत हद तक छिपाना चाहा, लेकिन, अब हमले की तस्वीरें सामने आने के बाद पाकिस्तान का झूठ सबके सामने आ गया है.
भारत ने की कड़ी कार्रवाई
भारतीय सेना के अनुसार, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को चोट पहुंचाने का काम किया. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान को UAE से भीख में मिले एयरपोर्ट तक को उड़ा दिया. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले में शेख जायद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जो पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच दोस्ती की निशानी के तौर पर जाना जाता है. उसे भारतीय सेना ने काफी नुकसान पहुंचाया है.
भारत के हमले में ऐसा हुआ एयरपोर्ट का हाल?
रहीम यार खान जिला उपायुक्त खुर्रम जावेद के अनुसार, भारत ने शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मिसाइल और ड्रोन की मदद से निशाना बनाकर हमला किया. इस हमले में रॉयल लाउंज पूरी तरह नष्ट हो गया है. हवाई अड्डे पर जहां विमान खड़े होते हैं, वहां 10 फुट चौड़ा गड्ढा तक बन गया. वहीं हवाई अड्डे के निकट रहने वाले निवासियों के मुताबिक, उन्होंने शनिवार सुबह करीब 4:15 बजे कई जोरदार धमाके सुने.
कब बना था ये एयरपोर्ट?
शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को रहीम यार खान हवाई अड्डे के नाम से भी पहचाना जाता है. ये हवाई अड्डा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहीम यार खान में मौजूद है. इसका नाम जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने इसके निर्माण और रहीम यार खान में अपने महल तक सड़क को बनाने के लिए पैसे दिए थे.
चंडीगढ़ में Tarunpreet Singh Sond ने दिया लोगों को बड़ा तौफा, गांव में बनेंगी 18000 km की सड़कें