For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Operation Sindoor: खुलेआम भीख मांगने लगा आतंकिस्तान, पाक सरकार ने लोन के लिए फैलाई झोली

वित्तीय संकट से जूझता पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय मदद की तलाश

05:10 AM May 09, 2025 IST | Neha Singh

वित्तीय संकट से जूझता पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय मदद की तलाश

operation sindoor  खुलेआम भीख मांगने लगा आतंकिस्तान  पाक सरकार ने लोन के लिए फैलाई झोली

भारत के हमलों से पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है, जिसके चलते वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आर्थिक मदद की गुहार लगा रहा है। भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम और कराची बंदरगाह को तबाह कर दिया है। FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल होने की आशंका के बीच पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर लोन की अपील की है।

भारत पाकिस्तान तनाव में पाकिस्तान को चारो तरफ से चोट लग रही है। एक ओर भारत सरकार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में कहर बरपा रही है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान आर्थिक रूप से कंगाल होता जा रहा है। भारत के हमले से पाकिस्तान में भारी नुकसान हुआ है। भारत ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया है। इसके अलावा करोची का बंदरगाह भी नेस्तानाबूद कर दिया गया है। दूसरे मुल्कों की भीख पर पल रहा पाकिस्तान भारी नुकसान होने के बाद फिर से झोली फैलाने लगा है। पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी झोली फैला दी है और दूसरे देशों से लोन देने की अपील की है।

दूसरे देशों से मांगा लोन

पाकिस्तान सरकार के आर्थिक मामलों के प्रभाग ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर वर्लड बैंक और दुनिया से भीख मांगी है। पोस्ट में लिखा गया है, ‘पाकिस्तान सरकार दुश्मन द्वारा भारी नुकसान के बाद अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से और अधिक ऋण की अपील करती है। बढ़ते युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच, हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं। राष्ट्र से दृढ़ रहने का आग्रह’

FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल होगा पाकिस्तान

भारत ने FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) से पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में शामिल करने की मांग की है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एक अहम बैठक से पहले भारत ने संकेत दिया है कि वह आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान के लिए पेश किए गए राहत पैकेज का विरोध करेगा और वैश्विक संगठन तक अपनी राय पहुंचा सकता है।

शुक्रवार को होगी बोर्ट की बैठक

भारत पाकिस्तान को फिर से FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल करने की मांग कर रहा है। इसके पीछे भारत ने हवाला दिया है कि अंतरराष्ट्रीय मदद और बहुपक्षीय संस्थाओं से मिलने वाली आर्थिक मदद का दुरुपयोग आतंकी गतिविधियों को वित्तपोषित करने के लिए किया जा रहा है। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि आईएमएफ में भारत के कार्यकारी निदेशक शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक में देश का पक्ष रखेंगे।

आसमान के बाद समंदर से भारत का प्रहार , INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह तबाह किया

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×