Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कश्मीर में जारी रहेगा आपरेशन आल आउट : वैद्य

NULL

07:34 PM Sep 07, 2017 IST | Desk Team

NULL

जम्मू & कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ( DGP ) एस पी वैद्य ने आज कहा कि राज्य में पूरी तरह से शांति स्थापित होने तक आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा छेड़ा गया आक्रामक अभियान आपरेशन आल आउट जारी रहेगा।

संवाददाताओं से यहां बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थिति पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर है। क्या आपरेशन आल आउट जारी रहेगा, इस सवाल पर वैद्य ने कहा कि हां, कश्मीर में पूरी तरह से शांति आने तक आपरेशन जारी रहेगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या आतंकवादियों ने आपरेशन आल आउट के बाद अपनी रणनीति में बदलाव किया है, उन्होंने कहा कि अगर आतंकवादी अपनी रणनीति बदलते हैं तो सुरक्षाबल भी अपनी रणनीति बदलेंगे।

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति, हर कोई अपनी रणनीति बदलता है। हम भी बदलेंगे, चिंता मत कीजिए। यह पूछे जाने पर कि क्या एनआईए के छापों के बीच घाटी में कानून व्यवस्था की समस्याओं की खबरें या चिंताएं हैं, डीजीपी ने कहा कि लोगों ने तो जांच एजेंसी के कदम की बहुत सराहना की है।

Advertisement
Advertisement
Next Article