OPPO A5 Pro: दमदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च, जानें कीमत
AI फीचर्स और आर्मर बॉडी के साथ OPPO A5 Pro 5G पेश
OPPO ने भारतीय बाजार में OPPO A5 Pro 5G को लॉन्च किया है, जिसमें 6.67 इंच की 120HZ डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 50 MP कैमरा शामिल हैं। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। 5800 mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ, यह स्मार्टफोन दमदार प्रदर्शन और स्टाइलिश लुक प्रदान करता है।
OPPO ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन उतार रखे है, अब कंपनी ने OPPO A5 Pro 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में कई खास फीचर के साथ ही AI फीचर और आर्मर बॉडी का प्रयोग किया गया है जिससे इस स्मार्टफोन में बेहतर लुक के साथ दमदार बॉडी भी मिलेगी। बता दें कि OPPO A5 Pro 5G में बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और 50 MP का कैमरा दिया गया है। कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन 17,999 हजार रुपये की कीमत से शुरू होता है।
#OPPOA5Pro5G packs it all—IP69 Water & Dust Resistance, 360° Armour Body, and a 5800mAh Large Battery with 45W SUPERVOOC™. It features AI Linkboost 2.0, AI GameBoost with VC Cooling, and much more.#AStepAhead #DurableChampionFamily
Buy now: https://t.co/iupT8uRiYu pic.twitter.com/O8AlGO8oAl
— OPPO India (@OPPOIndia) April 25, 2025
OPPO A5 Pro 5G के फीचर
OPPO A5 Pro 5G में कई खास फीचर को शामिल किया गया है। डिस्पले की बात करें तो 6.67 इंच की बड़ी डिस्पले दी गई है यह डिस्पले 120HZ को सपोर्ट करती है। साथ ही डिस्पले की मजबूती बढ़ाने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो Mediatek Dimensity 6300 6nm का दमदार प्रोसेसर दिया गया है।
OPPO A5 Pro 5G में कैमरा
OPPO A5 Pro 5G में बेहतर फोटो कैप्चर करने के लिए 50 MP का मेन कैमरा और 2 MP मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 MP का कैमरा दिया गया है।
Motorola जल्द लॉन्च करेगा Edge 60 Pro Smartphone, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ
OPPO A5 Pro 5G में रैम और कीमत
OPPO A5 Pro 5G में दमदार फीचर के साथ ही 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 हजार रुपये रखी गई है। वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 हजार रुपये रखी गई है। बैटरी की बात करें तो OPPO A5 Pro 5G में 5800 MAH की बैटरी दी गई है। साथ ही 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।