Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'7500mAh बैटरी, 200 MP कैमरा...', Oppo की एक बार फिर मार्केट में धमक! इस 5G स्मार्टफोन से उड़ाया गर्दा

03:15 PM Oct 29, 2025 IST | Amit Kumar
Oppo Find X9 Series Launched, Photo (s-m)

Oppo Find X9 Series Launched: Oppo ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X9 Pro और Oppo Find X9 को आखिरकार ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों फोन को मंगलवार को पेश किया। बता दें कि चीन में इन्हें पहले ही 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जा चुका था। दोनों ही फोन्स दमदार फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ आते हैं।

Oppo Find X9 Series Launched: Processor and Software

Oppo Find X9 सीरीज के दोनों मॉडल्स में MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया गया है, जो पावरफुल परफॉर्मेंस प्रदान करता है। ये स्मार्टफोन्स Android 16 पर आधारित ColorOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, जिससे यूज़र्स को स्मूद और फास्ट अनुभव मिलेगा।

Oppo Find X9 Series Features & Specifications: Battery and Charging

Oppo Find X9 Pro में कंपनी ने बड़ी 7500mAh की बैटरी दी है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है। यह फोन 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। वहीं, Oppo Find X9 में 7025mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। दोनों ही फोन्स बैटरी लाइफ के मामले में बेहतरीन हैं।

Advertisement
Oppo Find X9 Series Launched, Photo (s-m)

Display and Design

Oppo Find X9 Pro में शानदार 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन है। वहीं, Find X9 में थोड़ा छोटा 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Camera Setup

Oppo Find X9 Pro में शानदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, Find X9 में 50MP 50MP 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Oppo Find X9 Series Launched, Photo (s-m)

Design and color

Find X9 Pro दो रंगों में आता है — सिल्क वाइट और टाइटेनियम चारकोल। वहीं, Find X9 तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है — स्पेस ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, और वेलवेट रेड। दोनों ही फोन प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी के साथ आते हैं।

Oppo Find X9 Series Launched, Photo (s-m)

Oppo Find X9 Series Price India

अंतरराष्ट्रीय बाजार में Oppo Find X9 Pro की शुरुआती कीमत 1,299 यूरो (लगभग ₹1,34,000) रखी गई है। यह फोन 16GB RAM 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। वहीं, Oppo Find X9 की कीमत 999 यूरो (लगभग ₹1,03,000) है, जिसमें 12GB RAM 512GB स्टोरेज का वेरिएंट मिलेगा। भारत में इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इन्हें जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 2027 में Apple iPhone 19 नहीं 20वीं सीरीज होगी लॉन्च! जानें कंपनी ने क्यों लिया ये फैसला?

Advertisement
Next Article