Oppo Find X9 VS Vivo X300: स्मार्टफोन से ऐसी फोटोग्राफी DSLR भी होगा फेल, कीमत और फीचर ने बाजार में उड़ाया गर्दा
Oppo Find X9 VS Vivo X300: भारतीय बाजार में Oppo और Vivo दोनों ने ही शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए है, दोनों ही कंपनियों के स्मार्टफोन में सीधा मुकाबला रहता है। इसी बीच Oppo ने कल ही Oppo Find X9 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी, बेहतर परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ VIVO भी बाजार में जल्द ही X300 स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने वाला है। अगर आप भी स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो विस्तार से देखें दोनों के फीचर, कीमत और परफॉर्मेंस
Oppo Find X9 Specification
- Camera: 50MP का मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।
- Display: 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है।
- Processor: Dimensity 9500 3nm का दमदार प्रोसेसर दिया गया है।
- Storage: बेस वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB और टॉप वेरिएंट में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज दिया गया है।
- Battery: 7025 mAh की बैटरी, 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
- Price: इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 74,999 से शुरू है।
Vivo X300 Specification
- Camera: 200MP का मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है।
- Display: 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है।
- Processor: MediaTek Dimensity 9500 का दमदार प्रोसेसर दिया जा सकता है।
- Storage: 12GB RAM और 256GB और टॉप वेरिएंट में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिल सकता है।
- Battery: 5360 mAh की बैटरी, 40W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
- Price: इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 69,999 रुपये से शुरू हो सकती है।
Oppo Find X9 VS Vivo X300
कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को बेहतर फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया है। Oppo Find X9 के लॉन्च होने के बाद सभी फीचर और कीमत की जानकारी सामने आ गई है। वहीं Vivo X300 को अभी लॉन्च नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 2 दिसंबर 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन की फोटोग्राफी समेत कई फीचर ने बाजार में गर्दा उड़ा दिया है।
ALSO READ: ‘कैमरे में DSLR वाला मजा, 6040mAh की Powerful बैटरी…’, इस दिन लॉन्च हो रही Vivo X300 Series