For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Oppo K13 Turbo Series Review In Hindi: 7,000mAh की बैटरी के साथ दमदार प्रोसेसर, जानें क्या है कीमत?

03:29 PM Aug 11, 2025 IST | Himanshu Negi
oppo k13 turbo series review in hindi  7 000mah की बैटरी  के साथ दमदार प्रोसेसर  जानें क्या है कीमत
Oppo K13 Turbo Series Review In Hindi

Oppo K13 Turbo Series Review In Hindi: OPPO ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन को पेश किया है। आज कंपनी ने Oppo K 13 Turbo Series को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो नए स्मार्टफोन K 13 Turbo और K 13 Turbo PRO को लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी, नए फीचर, बेहतर कैमरा सेटअप, कूलिंग सिस्टम और दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा। आईए विस्तार से जानते है कि दोनों स्मार्टफोन में क्या फीचर को शामिल किया गया है और कीमत कितनी रखी गई है।

Oppo K13 Turbo Series Review In Hindi

OPPO K 13 में दमदार MediaTek Dimensity 8450 का प्रोसेसर दिया गया है। वहीं K 13 Turbo PRO में Snapdragon 8s Gen 4 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है। दमदार प्रोसेसर मिलने से दोनों स्मार्टफोन को गेमिंग और हैवी यूज के लिए प्रयोग किया जा सकता है साथ ही इनबिल्ट फैन और कूलिंग यूनिट को भी शामिल किया गया है।

OPPO K 13 Turbo Series Battery

दोनों स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर मिलने के साथ ही बड़ी बैटरी को शामिल किया गया है। बता दें कि OPPO K 13 और K 13 Turbo PRO में दोनों ही स्मार्टफोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। बड़ी बैटरी के साथ ही स्मार्टफोन को कूल करने के लिए इनबिल्ट फैन भी दिया जाएगा।

Oppo K13 Turbo Series Review In Hindi

OPPO K 13 Turbo Series Features

दोनो स्मार्टफोन में 6.8 इंच की LPTS OLED डिस्पले दी गई है। यह 120HZ रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स Brightness को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Android ColorOS 15 पर रन करेंगे साथ ही 3 वर्ष का सिक्योरिटी अपडेट भी दिया गया है।

OPPO K 13 Turbo Series Camera

Oppo K13 Turbo Series Review In Hindi
Oppo K13 Turbo Series Review In Hindi

शानदार फीचर के साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन में शानदार कैमरा दिया गया है। बता दें कि दोनों स्मार्टफोन में 50 MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 MP का कैमरा दिया गया है।

OPPO K 13 Turbo Series Price

दोनों ही स्मार्टफोन को RAM और स्टोरेज के कई विकल्प के साथ पेश किया गया है। जानते है दोनों स्मार्टफोन की कीमत और RAM

  • Oppo K13 Turbo Pro स्मार्टफोन को 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इस वेरिएंट में स्मार्टफोन की कीमत 37,999 हजार रुपये रखी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है।
  • Oppo K13 Turbo स्मार्टफोन को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है और 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Price Kitna Kam Hua? भारी छूट के साथ मिल रहा है ये फोन

Samsung Galaxy S24 Ultra Price Kitna Kam Hua: Samsung का प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra अब भारत में बड़ी छूट के साथ मिल रहा है। अगर आप एक पावरफुल फोन की तलाश में हैं, तो यह अच्छा मौका हो सकता है। Galaxy S24 Ultra का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट Amazon India पर 79,999 रुपए में मिल रहा है।

इसकी असली कीमत 1,29,999 रुपए थी, यानी 50,000 रुपए तक की सीधी छूट मिल रही है। अगर आप Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको ₹2,399 तक का कैशबैक भी मिल सकता है। इस छूट के साथ फोन “Titanium Gray” कलर में उपलब्ध है।

आगे पढ़े.....

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×