For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Oppo Reno 11 सीरीज आज होगी लॉन्च, कीमत 30,000 से शुरू

10:02 AM Jan 12, 2024 IST | Nidhi Kasana
oppo reno 11 सीरीज आज होगी लॉन्च  कीमत 30 000 से शुरू

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो आज भारत में अपनी नई Oppo Reno 11 सीरीज लॉन्च करेगी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro शामिल हैं। दोनों ही स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे।

क्या होगी कीमत

Oppo Reno 11

 Oppo Reno 11 के 8/128GB वेरिएंट की कीमत 30,000 रुपये और Oppo Reno 11 Pro के 12/256GB वेरिएंट की कीमत 40,000 रुपये हो सकती है।

क्या है इसकी  स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Reno 11 Pro में 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 32MP का पोट्रेट कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Oppo Reno 11

यह फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। बेस मॉडल Oppo Reno 11 में 6.7 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च होगा।

Oppo Reno 11 pro के खास फीचर्स:

  • 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले (120hz रिफ्रेश रेट)
  • Dimensity 8200 प्रोसेसर
  • ट्रिपल रियर कैमरा: 50MP + 32MP + 8MP
  • 32MP फ्रंट कैमरा
  • 4600 mAh बैटरी (80W फास्ट चार्जिंग)
  • सिंगल स्टोरेज वेरिएंट (12/256GB)
  • दो कलर ऑप्शन

Oppo Reno 11

Oppo Reno 11 के खास फीचर्स:

  • 6.7 इंच की एफएचडी प्लस OLED डिस्प्ले (120hz रिफ्रेश रेट)
  • Dimensity 7050 प्रोसेसर
  • ट्रिपल रियर कैमरा: 50MP + 8MP + 32MP
  • 32MP फ्रंट कैमरा
  • 5000 mAh बैटरी (67W फास्ट चार्जिंग)
  • एंड्रॉइड 14

लॉन्च इवेंट कब और कहाँ होगा

Oppo Reno 11 सीरीज़ का लॉन्च इवेंट आज, 12 जनवरी 2024 को शाम 6 बजे होगा। इस इवेंट को आप Oppo इंडिया के YouTube चैनल पर देख सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nidhi Kasana

View all posts

Advertisement
×