For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

3 जुलाई को लॉन्च होगी Oppo की Reno 14 सीरीज, जानें क्या मिलेंगे फीचर

12:23 PM Jul 02, 2025 IST | Himanshu Negi
3 जुलाई को लॉन्च होगी oppo की reno 14 सीरीज  जानें क्या मिलेंगे फीचर
Oppo Reno 14 series

Oppo ने भारतीय बाजार में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए है। अब 3 जुलाई को Oppo कंपनी Reno 14 सीरीज स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश कर देगी। बता दें कि इस सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Reno 14 और Reno 14 PRO को पेश किया जाएगा। माना जा र्हा है कि इन दोनों स्मार्टफोन में कई नए फीचर के साथ ही दमदार प्रोसेसर, 6200mah की बैटरी, बेहतर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

Reno 14 सीरीज के फीचर

इस सीरीज में दो स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा दोनों स्मार्टफोन में कई फीचर दिए जाएंगे। बता दें कि Reno 14 PRO में 6.83 इंच की AMOLED दी जाएगी और यह 120HZ का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। वहीं Reno 14 स्मार्टफोन में 6.59 इंच की डिस्पले दी जाएगी, यह भी 120HZ का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

source: social media
best camera smartphones

Reno 14 सीरीज में शानदार कैमरा

Reno 14 सीरीज में शानदार लुक के साथ कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। बता दें कि Reno 14 PRO में 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अलट्रावाइड कैमरा मिलने की उम्मीद है साथ ही Reno 14 स्मार्टफोन में भी 50 MP का मेन कैमरा और 8 MP का अलट्रावाइड कैमरा मिलने की उम्मीद है। इन कैमरा सेटअप के साथ ही AI फीचर मिलने की उम्मीद है।

Reno 14 सीरीज में बड़ी बैटरी

OPPO कल इस सीरीज को भारतीय बाजार में पेश कर देगा। इस स्मार्टफोन में सबसे खास इसकी बैटरी है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 6200MAH की बड़ी बैटरी दी जाएगी और बैटरी को चार्ज करने के लिए 80W का चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। बड़ी बैटरी के साथ ही Mediatek Dimension चिपसेट मिलने की उम्मीद है।

Also Read: Apple के iPhone17 में होंगे बड़े बदलाव, जानें क्या मिल सकते है फीचर

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×