भारत दौरे से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से विपक्ष ने मांगा इस्तीफा
पार्टीगेट स्कैंडल कोरोना लॉकडाउन के दौरान सरकारी अधिकारियों की ओर से नियमों का उल्लंघन करते हुए गैरकानूनी लॉकडाउन कार्यक्रमों के आयोजन से जुड़ा है।
11:49 AM Apr 20, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिवसीय दौरे के लिए इस सप्ताह भारत आ रहे हैं। लेकिन यात्रा से पहले ही प्रधानमंत्री जॉनसन विवाद में पड़ गए है। विपक्ष ने उनसे इस्तीफे की मांग कर दी है। दरअसल, पार्टीगेट स्कैंडल से जुड़े एक नए मामले को लेकर विपक्ष ने जॉनसन को घेर लिया है।
Advertisement
पार्टीगेट स्कैंडल कोरोना लॉकडाउन के दौरान सरकारी अधिकारियों की ओर से नियमों का उल्लंघन करते हुए गैरकानूनी लॉकडाउन कार्यक्रमों के आयोजन से जुड़ा है। हालांकि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इससे पहले भी इस तरह के एक मामले में जुर्माना भर चुके हैं।
यह पार्टी जून 2020 में उनके जन्मदिन पर हुई थी जब उनकी पत्नी कैरी कैबिनेट कक्ष में एक केक लेकर आई थीं। इस मामले में कैरी और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक पर भी जुर्माना लगाया गया था। हालांकि, ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस इस समय ऐसी 12 लॉकडाउन पार्टियों की जांच कर रही है और माना जा रहा है कि इनमें से लगभग 6 पार्टियां बोरिस जॉनसन से जुड़ी हुई थीं।
Advertisement
बोरिस जॉनसन पर PM कार्यालय के अपमान का आरोप
पहले से ही जॉनसन से इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्ष ने अपना विरोध तेज कर दिया है। लेबर पार्टी की उप नेता एंजेला रेनर ने कहा है कि पीएम न केवल पार्टियों में शामिल हुए बल्कि आयोजन पर भी जोर दिया था। रेनर ने कहा कि पीएम ने हर कदम पर देश के लोगों को भटकाया है। जब ब्रिटेन के लोग कोरोना संकट में बलिदान दे रहे थे और घरों में कैद थे तब जॉनसन कानून तोड़ रहे थे। रेनर ने इस हरकत को पीएम कार्यालय का अपमान बताया और कहा कि देश को बेहतर नेतृत्व की जरूरत है।
21 अप्रैल को भारत आएंगे बोरिस जॉनसन
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर 21 अप्रैल को भारत आ रहे हैं। वह अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा की शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद शहर से करेंगे। इस दौरान वह अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और यूक्रेन संकट समेत आपती संबंधों पर विचार-विमर्श करेंगे।
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने भरा जुर्माना और मांगी माफी, जानें क्या है मामला?
22 अप्रैल को जॉनसन मोदी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली रवाना होंगे। यहां दोनों नेता भारत-ब्रिटेन के बीच रणनीतिक रक्षा, कूटनीतिक और आर्थिक साझेदारी पर गहन बातचीत करेंगे। जॉनसन इस दौरान साल की शुरुआत में भारत-ब्रिटेन के बीच शुरू हुई मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता को आगे बढ़ाने का काम भी करेंगे।
Advertisement