
भारत जोड़ो यात्रा से लेकर राहुल गाँधी को सजा होने तक कांग्रेस से दुरी बनाये रखनी वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गाँधी के पक्ष में पहली बार नज़र आयी उन्होंने राहुल गाँधी के लोकसभा से संसद सदस्यता को रद करने पर शुक्रवार को कहा की देश का संवैधानिक लोकतंत्र निम्न स्तर तक गिर गया है। बनर्जी ने बिना किसा का नाम लिये कहा विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य घोषित किया जा रहा है।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख बनर्जी ने ट्वीट किया,“प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के नये भारत में विपक्षी नेता भाजपा का मुख्य निशाना बन गए हैं! आपराधिक पृष्ठभूमि वाले भाजपा नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है और विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य घोषित किया जाता है।’’बनर्जी ने कहा, ‘‘आज, हमने अपने संवैधानिक लोकतंत्र का एक नया निम्न स्तर देखा है।’’सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद गांधी को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया।लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचित किया कि गांधी की अयोग्यता उनकी सजा सुनाने के दिन, 23 मार्च, से ही प्रभावी हो गयी ।