बांग्ला अभिनेता यश दासगुप्ता समेत कई कलाकारों ने बंगाल चुनावों से पहले भाजपा का दामन थामा
बांग्ला सिनेमा के मशहूर कलाकार यश दासगुप्ता बुधवार को भाजपा में शामिल हुए है, इनके साथ ही कई और कलाकारों ने भी भाजपा का दामन थामा है।
06:54 PM Feb 17, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है, ऐसे में चुनावों से पहले भाजपा पश्चिम बंगाल में अपनी राजनीतिक जमीन तैयार कर रही है। इसी कड़ी में बांग्ला सिनेमा के मशहूर कलाकार यश दासगुप्ता बुधवार को भाजपा में शामिल हुए है, इनके साथ ही कई और कलाकारों ने भी भाजपा का दामन थामा है।
Advertisement
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय ने दासगुप्ता का भगवा खेमे में स्वागत किया। भाजपा के नेताओं ने कहा कि पार्टी ने हमेशा युवाओं को मौका दिया है। सब को साथ मिलकर बेहतरी के वास्ते बदलाव के लिए काम करना होगा। दासगुप्ता को तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अदाकारा नुसरत जहां का करीबी दोस्त माना जाता है।
Advertisement
Advertisement