Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट पहुंची Waqf Bill के खिलाफ विपक्ष की लड़ाई, 10 याचिकाओं पर क्या बोले CJI?

वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष की 10 याचिकाएं

06:41 AM Apr 07, 2025 IST | Neha Singh

वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष की 10 याचिकाएं

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में 10 याचिकाएं दायर की हैं, जिसमें इस कानून को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गई है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि मामले पर विचार करने की प्रक्रिया अलग होती है और दोपहर में मेंशनिंग पर विचार किया जाएगा।

वक्फ संशोधन बिल के ऊपर विपक्ष ने सदन के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में मोर्चा खोल दिया है। इस बिल के खिलाफ अब तक कुल 10 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा चुकी हैं। सभी याचिकाओं में इस कानून को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की है। याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई करने की मांग की है। इस बीच इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और वरिष्ट वकील  की ओर से मामले को सीजेआई संजीव खन्ना की सामने रखा गया है।

क्या बोले सीजेआई?

चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने उन्हें कहा है कि इस तरह के अनुरोध पर विचार की अलग प्रक्रिया है।  सीजेआई ने कहा कि हम दोपहर में आपकी मेंशनिंग पर विचार करेंगे और यह देखेंगे कि मामले पर कब सुनवाई की जा सकती है।

इन लोगों ने दी वक्फ कानून को चुनौती

कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। इसके अलावा बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद ने भी याचिका दायर की है। वहीं, शनिवार को आप विधायक अमानतुल्लाह खान और एपीएसआर ने इस बिल के खिलाफ शीर्ष अदालत में याचिका दायर की। तब तक बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी थी। यह कानून बन चुका था। इसके बाद रविवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी। नागरिक अधिकार संरक्षण संघ ने भी याचिका दायर की है। इसके अलावा समस्त केरल जमीयत उलमा और मौलाना अरशद मदनी ने भी वक्फ कानून के खिलाफ याचिका दायर की है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने विधेयक को मंजूरी दी

इस बीच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी है। इसे बजट सत्र के दौरान संसद ने पारित किया था। राष्ट्रपति ने मुस्लिम वक्फ (निरसन) विधेयक, 2025 को भी अपनी मंजूरी दे दी है। शनिवार को जारी कानून मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने दोनों विधेयकों को अपनी मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को राज्यसभा ने इस विधेयक को पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 मतों से पारित कर दिया था, जबकि लोकसभा ने गुरुवार को लंबी बहस के बाद विधेयक को मंजूरी दे दी। यहां 288 सांसदों ने पक्ष में और 232 ने विपक्ष में मतदान किया।

Waqf Bill के खिलाफ Supreme Court में कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद की पहली याचिका दायर

Advertisement
Advertisement
Next Article