केजरीवाल सरकार का ऐलान- दिल्ली में ई-रिक्शा मालिकों को भी मिलेगी 5000 रुपये की सहायता राशि
सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वाहन चालकों की तरह सभी ई-रिक्शा मालिकों को को भी 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता देना तय किया है।
06:01 PM May 04, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट जारी है ऐसे में दिल्ली सरकार लोगों लोगों के लिए मदद कर रही है। सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वाहन चालकों की तरह सभी ई-रिक्शा मालिकों को को भी 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता देना तय किया है। केजरीवाल ने कहा, “लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के ड्राइवरों की मदद के लिए हम पीएसवी बैज धारकों को 5000 रुपये दे रहे हैं।
Advertisement
इस बीच हमें ये जानकारी मिली कि हजारों ई-रिक्शा के मालिकों के पास पीएसवी बैज नहीं है। आज कैबिनेट ने तय किया है कि ऐसे सभी ई-रिक्शा मालिकों को भी हम 5,000 रुपये की सहायता राशि देंगे।”
24 मार्च से लगाए गए लॉकडाइन को 17 मई तक को लिए बढ़ा दिया गया है।
24 मार्च से लगाए गए लॉकडाइन को 17 मई तक को लिए बढ़ा दिया गया है।
Advertisement
Advertisement
अमेरिका ओर चीन के बीच तनाव बढ़ने से शेयर बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 2,000 अंक टूटा
सभी सार्वजनिक परिवहन परिचालन को इस कारण रोक दिया गया है जिस वजह से चालकों को वित्तीय समस्याओं से दो-चार होना पड़ा है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार विस्तारित लॉकडाउन में अपनी सरकार द्वारा कार्यालयों को खोलने की अनुमति देने के बाद सोमवार को पहली कैबिनेट बैठक की है। अधिकारियों ने कहा कि अधिकारियों ने कहा कि अब तक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बैठकें करते आ रहे केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में बैठक की।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार विस्तारित लॉकडाउन में अपनी सरकार द्वारा कार्यालयों को खोलने की अनुमति देने के बाद सोमवार को पहली कैबिनेट बैठक की है। अधिकारियों ने कहा कि अधिकारियों ने कहा कि अब तक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बैठकें करते आ रहे केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में बैठक की।

Join Channel