Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

किसी भी दल की रीढ़ की हड्डी उसका संगठन होता है : चिराग पासवान

लोजपा रामविलास ने केंद्र सरकार व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से उनके प्रति भारत रत्न से सम्मानित करने का आग्रह किया

02:08 AM Oct 18, 2022 IST | Desk Team

लोजपा रामविलास ने केंद्र सरकार व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से उनके प्रति भारत रत्न से सम्मानित करने का आग्रह किया

पटना , (पंजाब केसरी): लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक दिल्ली स्थित कांस्टिट्यूशन क्लब में आयोजित की गई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर एवं पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण स्व. रामविलास पासवान जी की तैलचित्र पर माल्यार्पण किए । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी ने दीप प्रज्वलित कर की । इस अवसर पर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी ने ” राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक ” की शुरुआत सभागार में उपस्थित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को पार्टी की शपथ दिलाई । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चिराग ने संगठन के महत्व पर जोर दिया और कहा कि किसी भी दल की रीढ़ की हड्डी उसका संगठन होता है अगर संगठन मजबूत हो तो विधायक या सांसद अवश्य हो जाएंगे इसलिए मैं संगठन की मजबूती को लेकर निरंतरता में लगा हूं उन्होंने पार्टी के विस्तार की चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी की सीमा सिर्फ बिहार ही नहीं है बल्कि पूरा देश है इसलिए लगातार मैं स्वयं निरंतर सभी राज्यों के दौरे पर हूं उन्होंने चुनाव की चर्चा करते हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हाल के दिनों में होने वाले चुनाव में पार्टी को उतारने की बात कही । उन्होंने कहा कि पूरे देश में पार्टी के जनाधार बढ़ाने को लेकर यह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई है। इस अवसर पर श्री चिराग ने पार्टी के संस्थापक दिवंगत नेता रामविलास पासवान जी के 50 वर्षों से ज्यादा के राजनीतिक जीवन जिसमें उन्होंने देशभर में समाज के दलित शोषित पिछड़े व अल्पसंख्यक समाज तथा गरीब व कमजोर वर्ग के हितों के संरक्षण के लिए समर्पित किया उन्हें याद कर भावुक हो गए । राष्ट्र निर्माण में दिए गए उनके योगदान को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की ओर से केंद्र सरकार व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से उनके प्रति भारत रत्न से सम्मानित करने का आग्रह किया। श्री चिराग ने कहा की अगर उन्हें सम्मानित किया जाता है तो यह सम्मान देश के करोड़ों उन दलितों और कमजोर वर्ग का सम्मान होगा। पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कुल 6 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया । जिसमें पार्टी के संस्थापक दिवंगत नेता पद्मभूषण रामविलास पासवान जी को भारत रत्न देने की मांग का प्रस्ताव और उनके आदम कद प्रतिमा को देश के सभी प्रदेशों में पार्टी के द्वारा स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया ।युवाओं को लेकर उन्होंने कहा क्योंकि भारत की एक बड़ी आबादी युवाओं की है आने वाले दिनों में भारत के युवा देश की ताकत बने इसके लिए युवाओं से जुड़ी हुई हर समस्या का समाधान ढूंढना होगा इसके लिए युवाओं की बेहतर शिक्षा और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार अवसर तलाशने के लिए लोजपा रामविलास केंद्र सरकार से देश में एक राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन की मांग प्रस्ताव पारित कर की देश में सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग से आने वाले लोगों की नियुक्ति न्यायपालिका के उच्च पदों पर हो सके इसके लिए भारत के न्यायिक सेवा प्रणाली को जल्द लागू किया जाए और अगले प्रस्ताव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा व गलत नीतियों से बिहार व बिहारी का बहुत नुकसान हुआ है परिणाम स्वरूप बिहार में अपराध व भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है लोक जनशक्ति पार्टी यह प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से बिहार सरकार को भंग कर बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की प्रस्ताव पारित कर मांग की गई लोजपा रामविलास आने वाले समय में विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की भागीदारी तथा गठबंधन से जुड़े तमाम फैसले लेने के लिए इस कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी को सर्वसम्मति से अधिकृत की गई। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार में मुख्यमंत्री नहीं बन जाते हैं तब तक पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपनी पूरी मजबूती से खड़े रहेगा। पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सभी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रवक्ता सभी प्रदेशों के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विशेष तौर पर बिहार प्रदेश से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार रेणु कुशवाहा शंकर झा मृणाल पासवान वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर सत्यानंद शर्मा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ शाहनवाज अहमद कैफी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह कृष्ण कुमार सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के नेतृत्व में पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे संगठन मंत्री इं रविंद्र सिंह सदस्यता अभियान प्रभारी संजय रविदास पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी प्रकाश चंद्रा विभूति पासवान राकेश कुमार सिंह संजय सिंह विष्णु पासवान सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिन्हा पासवान गजाली इमाम डॉ अजय रामप्रवेश राय सुरेंद्र ठाकुर अमित कुमार रानू सुधीर यादव इंदिरा देवी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट रविशंकर पासवान नंदलाल पासवान शामिल हुए।
Advertisement
Advertisement
Next Article